विधायक, जनपद सदस्य तथा सरपंचों के सहयोग से शिक्षको ने किया पढ़ाई के स्मार्ट टीवी की स्थापना
राजनांदगांव/मोहला । जिले के डुमरटोला संकुल के 17 स्कूलों में डिजिटल पढ़ाई के लिए स्मार्ट टीवी लगाकर स्मार्ट क्लास का उदघाटन किया गया। इन दिनों मोहला में पढ़ाई में नवाचार लाने के लिए स्मार्ट टीवी से अध्यापन की कोशिश शिक्षको के द्वारा जारी है। कोविड 19 के कारण पढ़ाई में आई रूकावट को दूर करने का प्रयास शिक्षको द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक इन्द्रशाह मंडावी थे। इस अवसर पर विधायक सहित उपस्थित अतिथियों ने शिक्षक मानिक लाल जयकर, अजय कुमार तिवारी, राकेश देवाँगन, हेमलता अलेंद्र, पुनीत राम बढेंद्र, ज्ञान चंद नेताम, दिनेश देशमुख, गणेशी लाडेश्वर, प्रह्लाद कोरेटी, हिरोंदा रावटे, कृष्ण कुमार साहू, राधेश्याम नायक, विजय सिंह उइके, दिनेश उसेंडी,संगीता रावटे, पुनीत कुंजाम, शाहिद खान, पूर्णिमा वाल्दे, रम्हला नायक, भूपेंद्र भारद्वाज, प्रीतम दास धलेंद्र, मालिक राम गेंड्रे, पवन कुमार ठाकुर, प्रतिमा पाटिल, गीता तारम, रामदुलारी साहू, जंत्री ठाकुर, गायत्री मंडावी, टीकम नायक, सरोज सिंह, मुन्ना लाल मोंगरे, जितेंद्र सिन्हा, मोहन लाल कमरो, सुरित राम गोआर्य, कीर्तन मंडावी का सम्मान किया गया। बेहतर समन्वय व कार्य के लिए सीएसी ओमप्रकाश देशमुख व शिक्षक कृष्ण कुमार साहू,राजकुमार यादव, शेख अफ़ज़ल का भी सम्मान किया गया।
उल्लेखनीय है कि जनसहयोग से शिक्षको द्वारा पढ़ाई में गुणवत्ता लाने की इस पहल को सभी ने प्रसंशा की है। आर्थिक सहयोग के रूप में शिक्षक अजय तिवारी एक टीवी व 3000 तथा गीता तारम द्वारा एक टीवी, मेनका ठाकुर द्वारा 3000, ग्राम जिर्राटोला के ग्रामीणों द्वारा 1 टीवी व सीएसी ओमप्रकाश देशमुख द्वारा 17 नग पेन ड्राइव प्रदान किया गया। शेष राशि शिक्षकों द्वारा स्वयं के व्यय से किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी के साथ विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष लगनु चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष गामिता लोन्हारे, समाज सेवी संजय जैन, जिला पंचायत सदस्य नरसिंह भंडारी, जनपद सदस्य सत्यभामा सलामे, नम्रता सिंह, सरपंच जुरेशिया, अजय राजपूत, निखिल देशमुख, मीना मांझी, सीईओ जीएल चुरेन्द्र, एपीसी सतीश ब्यौहारे, बीईओ रोहित अम्बादे, एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसीसी खोमलाल वर्मा, हरदीप छाबड़ा, शिक्षक शेख अफ़ज़ल, लोकेश सिंह, निज सहायक पीएस तरार की गरिमामय उस्थिति रही।
स्मार्ट क्लास उदघाटन के इस बेला में संसदीय सचिव ने शिक्षा के क्षेत्र में मोहला में हो रहे प्रयासों को अनुकरणीय बताते हुए शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र देवांगन की प्रसंशा की। वही दूसरे ओर संजय जैन के योगदान व शिक्षक कृष्ण कुमार साहू व राजकुमार यादव के समर्पण को भी सराहनीय बताया। इस मौके पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।