November 22, 2024

कोरोना काल में भी इस प्रधान पाठक को है स्कूल के पौधों की चिंता, स्कूल पहुंच करते हैं देख भाल, नतीजा हरियाली बरक़रार, देखिये तस्वीरें

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा में कोरोना काल में भी हरा भरा है स्कूल परिसर, प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर खुद कर रहे देखभाल

डौण्डीलोहारा– जब कोरोना संकट के चलते पूरे प्रदेश में स्कूल बंद है। तब प्रधान पाठक शिक्षक शिक्षिका आनलाइन क्लास मोहल्ला आफलाइन क्लास के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। बच्चों के पढ़ाई में हर संभव मदद कर रहे हैं।

पालकों से सतत सम्पर्क कर बच्चों को पढ़ाई जारी रखने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। लेकिन ऐसे शिक्षक भी है जो कोरोना काल में आनलाइन मोहल्ला आफलाइन क्लास के आलावा स्कूल के मुख्यमंत्री सुपोषण वाटिका किचन गार्डन पर भी मेहनत कर रहे हैं। जिसके कारण आज कोरोना काल में भी हरा भरा और आकर्षक बना हुआ है।

ग्रीष्म अवकाश में भी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा किचन गार्डन हरा भरा बागवानी में पानी डालने का कार्य प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर के द्वारा ही किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर, उच्च वर्ग शिक्षक बी के देवांगन, शिक्षिका भुमिका मोवाड़े, स्वीपर अमृत आफलाइन क्लास के आलावा प्रति दिन अपने स्कूल गार्डन की देख रेख करके आकर्षक बना दिया है। फलदार पौधे पपीता भटा कुंदरू करेला  कांदा भाजी, कोचाई पत्ता, गाजर, आलू, मेथी, धनिया, लालभाजी, मूली पालक भाजी, चौलाई भाजी, प्याज, टमाटर आदि सब्जी लगाकर नियमित देखभाल कर रहे है।

अफसरों व जनप्रतिनिधियों ने भी सराहा

पिछले साल लईका मंडई मेला, माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रुप शामिल हुए जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आरसी देशलहरा, जिला पंचायत सदस्य बसंती बाला भेड़िया, जनपद सदस्य राजा राम, सरपंच सीमा मण्डावी, शाला प्रबंधन समिति ग्रामीणों ने जमकर तारीफ की । इसके पहले तत्कालीन कलेक्टर राजेश सिंह राणा, अनुसुचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष जीआर राना, जिला शिक्षा अधिकारी बीआर ध्रुव इस शाला देखकर भेरी गुड कह कर गये । जो भी अधिकारी आते हैं।

बागवानी गार्डन शाला परिसर शाला देखकर बहुत खुश होते हुए प्रसंशा करते है। कोरोना काल दौरान लाकडाउन में बेसहारा निराश्रितों को भी यहीं की निःशुल्क सब्जी वितरण किया गया। आज भी सब्जी किचन गार्डन में है।

कोरोना संकट चलते स्कूल बंद कर दी गई, तब इन्होंने बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक आनलाइन रेडियो मोहल्ला क्लास की शुरुआत की। अधिक से अधिक बच्चों को लाभ मिले इस उद्देश्य से स्मार्ट टीवी के माध्यम से अध्यापन शुरू किया जाएगा। महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के द्वारा 180 इंचएलडी टीवी स्वेच्छा अनुदान राशि से दिया गया है।

You cannot copy content of this page