ये फिल्म नहीं,असली घटना का सीन है- नाबालिग लड़की को पुलिस वाला कार्रवाई के नाम पर ले जा रहा था रात को, ग्रामीणों ने पकड़ा, बंधक बनाकर पीटा, पूछताछ में हुआ दुष्कर्म का खुलासा, आरक्षक को जेल
अंबागढ़ चौकी/ चिल्हाटी। यह किसी फिल्म की का सीन नहीं है बल्कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के चिल्हाटी थाना क्षेत्र के एक गांव की असली घटना है। जहां पर नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी रमेश बंजारे, जो खुद पुलिस आरक्षक है, को ग्रामीणों ने रात में पकड़ लिया फिर उसे बंधक बनाकर उसकी जमकर धुनाई कर दी।
उसे पीटने के बाद ग्रामीणों ने उसके हाथ खोल कर पानी पिलाया और पूछताछ की तो वह कार्यवाही के नाम पर बच्ची को रात में ले जाना बताया । देर रात तक हंगामे व आक्रोश के बाद चिल्हाटी पुलिस को सूचना दी गई। फिर बारीकी से पूछताछ हुई व बच्ची का बयान लिया गया तो दुष्कर्म के बड़े मामले का खुलासा हुआ।
इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रही। मामले की गंभीरता को देखते हुए अफसरों ने आरक्षक को बर्खास्त कर दिया तो वही चिल्हाटी थाना क्षेत्र की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है।
आरोपी के खिलाफ धारा 363, 376, पॉस्को एक्ट के तहत 4,6 में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी आरक्षक ने नाबालिक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ आज्ञात स्थान पर ले गया और युवती के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद उसे अपनी गाड़ी में बैठा कर कहीं और ले जा रहा था।
इसी बीच ग्रामीणों की नजर पड़ी तो ग्रामीणों ने आरक्षक से बच्ची को छुड़ाया और जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने इसकी सूचना चिल्हाटी थाने में दी और आरक्षक को पुलिस के सुपुर्द दिया। युवती ने बताया कि आरक्षक उसे बहलाकर अपने साथ ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म भी किया।