November 22, 2024

संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने किया प्राथमिक शाला मुंजाल के शिक्षा सारथियों का सम्मान

राजनांदगांव/मोहला। जिले के दनगढ़ संकुल के शासकीय प्राथमिक शाला मुंजाल के शिक्षा सारथियों को संकुल स्तरीय डिजिटल क्लास उद्घाटन के अवसर पर संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जब कोविड-19 के चलते पूरे राज्य में शालाएं बंद है, तब छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “पढ़ई तुंहर दुआर” कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन क्लास और मोहल्ला क्लास के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अलग-अलग केंद्रों में बच्चों को शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। शिक्षा सारथी राजेन्द्र वर्चो, दुग्धन सक्सेना, पिताम्बर निषाद, चेमन लाल कश्यप, कैलाश मंडावी और देवकुमारी कश्यप मोहल्ला क्लास में नियमित रूप निशुल्क सेवा दे रहे हैं। मोहल्ला क्लास में शाला के सभी बच्चे नियमित रूप से उपस्थित दे रहे हैं।

मीडिया प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला मुंजाल में भी शिक्षा सारथियों ने कमान संभाली है। शाला में शिक्षिका प्रमिला यादव और शिक्षक रोशन लाल यादव कार्यरत हैं। दोनों शिक्षक नियमित रूप से मोहल्ला क्लास में खुद भी पढ़ाते हैं तथा शिक्षा सारथियों का सहयोग कर रहे हैं। प्रतिदिन नौ बजे से बारह बजे तक अध्यापन कार्य किया जा रहा है।बच्चों को प्रतिदिन गृह कार्य दिया जाता है। प्राथमिक शाला मुंजाल में मोहल्ला क्लास में लाउडस्पीकर क्लास का भी संचालन किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page