November 22, 2024

दास्तां-ए- बाजार- शहर के बाजार को लेकर पालिका और मंडी व्यापारी आमने-सामने, पहले नहीं जाना चाहते थे बाहर, अब व्यापारियों का बदला मन, वजह बाजार के दिन नहीं बंद करना चाहते हैं धंधा, आज सुबह से क्या हुआ पढ़िए खबर

बालोद ।बालोद नगर पालिका क्षेत्र के बुधवारी बाजार के व्यवस्थापन व वर्तमान कोरोना संक्रमण से बचने इसे उचित जगह पर लगाने को लेकर अब तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। तो वही बाजार लगाने व मुख्य बाजार के दिन इसे ना लगाने की बात को लेकर अब मंडी व्यापारी संघ व नगरपालिका भी आमने-सामने आ गई है। एक समय था जब पालिका व प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम को देखते हुए इस बाजार को शहर से बाहर शिफ्ट करने की तैयारी कर रही थी। पाररास बुढ़ापारा के बीच कब्रिस्तान के आगे मैदान पर बाजार ले जाने के लिए मार्किंग तक हो गई थी। लेकिन उस दौरान व्यापारियों ने इसका विरोध किया और बाजार बाहर नहीं हुआ। अब प्रशासन द्वारा तय किया गया है कि संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्य बाजार यानी बुधवार और रविवार के दिन बाजार नहीं लगेगा। बाकी दिन बुधवारी बाजार स्थल पर या जहां चाहे वहां पर बाजार लगाया जा सकेगा। प्रशासन के इस फैसले के बाद मंडी व्यापारियों में फिर असंतुष्टि देखने को मिल रही है।

इस असंतुष्टि के चलते आज सुबह बुधवार से कब्रिस्तान के सामने मैदान में बाजार व सब्जी मंडी दोनो लगना शुरू हो गया है। लेकिन वहां अव्यवस्था का आलम है। कीचड़ के बीच दुकानदार पसरा लगाकर बैठे हैं। बारिश हुई हो तो यहां कोई व्यवस्था भी नहीं है।

लगी थी पर्ची, भ्रम दूर करने पहुंचे पालिका अध्यक्ष

मंगलवार को भी मंडी के व्यापारियों द्वारा बुधवारी बाजार में कई जगह पर एक पर्ची चिपका दी गई थी। जिसमें लिखा गया था कि बुधवार से बाजार कब्रिस्तान के आगे मैदान में लगेगी। जिसमें थोक व फुटकर विक्रेता भी वही लगाएंगे। इस पोस्टर की खबर मिलने के बाद पालिका भी हरकत में आ गई और इस पोस्टर को भ्रामक बताते हुए इसे हटवाने के लिए पहुंच गई। स्वयं नगर पालिका अध्यक्ष इस पोस्टर को भ्रमित करने वाला बताते हुए उन्हें हटाने के लिए कहा गया। कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति भी बाजार में मंगलवार को निर्मित हो गई तो वही मंडी व्यापारी इस बात पर अड़े हुए हैं कि आखिर हमें मुख्य बाजार के दिन क्यों बाजार लगाने नहीं दिया जा रहा है। अगर बुधवारी बाजार में नहीं लगा सकते हैं तो हम कब्रिस्तान के आगे मैदान में ही बाजार लगाने तैयार हैं। मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष केके देवांगन का कहना है कि मुख्य बाजार के दिन ही सही धंधा होता है बाकी समय ग्राहकी ऐसी ही कमजोर होती है। यह बात थोक विक्रेता व फुटकर सब पर लागू होती है। इस बात को प्रशासन नहीं समझ रही है। हम भी चाहते हैं कि दूरी बनाकर ही काम चल सके लेकिन पालिका प्रशासन सामंजस्य से काम नहीं ले रही है। जिसके चलते बार-बार बाजार की जगह बदली जा रही है।

भ्रामक था पोस्टर इसलिए हटवाया गया

नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि प्रशासन ने तय किया है कि बुधवार और रविवार को बुधवारी बाजार स्थल पर बाजार नहीं लगेगा। संक्रमण को रोकने के लिए यह जरूरी भी है लेकिन कुछ लोग बाजार स्थल के पास पोस्टर चिपका दिए थे कि बुधवार से बाजार कब्रिस्तान के आगे शिफ्ट हो रहा है। इससे लोगों में भी भ्रम हो रहा था कि बाजार बुधवार से वहां लग जाएगा जबकि यह प्रशासन के आदेशों के विरुद्ध है। इसलिए बाजार स्थल पर जाकर उक्त पोस्टर हटाए गए और संबंधित दुकानदारों, व्यापारियों, सब्जी के थोक विक्रेताओं को समझाइश भी दी गई कि वह नियम कायदों का पालन करें।

You cannot copy content of this page