Sat. Sep 21st, 2024

विधायक, जनपद सदस्य तथा सरपंचों के सहयोग से शिक्षको ने किया पढ़ाई के स्मार्ट टीवी की स्थापना

राजनांदगांव/मोहला । इन दिनों मोहला में पढ़ाई में नवाचार लाने के लिए स्मार्ट टीवी से अध्यापन की कोशिश शिक्षको द्वारा किया जा रहा। इस कड़ी में विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर दनगढ़ संकुल के शिक्षको द्वारा स्वयं के व्यय से स्मार्ट टीवी लगाकर एक साथ 19 स्कूलों का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जावान विधायक इन्द्रशाह मंडावी थे। इस अवसर पर विधायक सहित उपस्थित अतिथियों ने शिक्षक सूरज भान धुर्वे, ईश्वर राम मार्गे, रोशन लाल यादव, प्रमिला यादव, सागर लाल सलामे, रमेश कुमार मंडावी, धर्मेन्द्र कुमार सिन्हा, राजू राम रात्रे, श्यामू राम भुआर्य, महेश कुमार कुंजाम, पुरन कुमार मंडावी, संजीत कुमार नायक, दिनेश कुमार आडिल,पेमेन्द्र कुमार साहू, ललित कुमार कोमा, राजकुमारी कोरेटी, मोनिका धुर्वे, विद्या श्रीरंगे, उर्मिला उईके, हरिश्चन्द्र देवांगन, विश्वनाथ बढ़ई, माला बंसोड, नंदा कदम दामले, नरेन्द्र साहू, डेजी लाल, वेद प्रकाश, इशरत अंसारी, शशि साहू, लोकनाथ विश्वकर्मा, आशा साहू, मुंशी लाल परसाई, जानकी धुर्वे, चौतराम कुंजाम, अशोक कुमार खरे, सेवन्त कुमार भासगौरी, सन कुमार पैकरा, लाल चंद ठाकुर, खातिजा खान, गांधी राम धुर्वे, जोत बाई कुंजाम, पुना निषाद, दुधनाथ मंडावी, गंगादास आरचो, गौतरिहा नरवासे का सम्मान किया गया।
बेहतर समन्वय व कार्य के लिए सीएसी गजेन्द्र यादव व शिक्षक राजकुमार यादव का भी सम्मान किया गया।
उल्लेखनीय है कि जनसहयोग से शिक्षको द्वारा पढ़ाई में गुणवत्ता लाने की इस पहल को सभी ने प्रसंशा की है। आर्थिक सहयोग के रूप में केशव मंडावी, सरपंच जोबटोला द्वारा 9000, वीपी प्रजापति, प्राचार्य द्वारा 4000, संतराम अमिला, सरपंच द्वारा 3000, रेखा कोरेटी, सरपंच पुत्तरगोंदी द्वारा 4000,जनपद सदस्य नम्रता सिंह द्वारा 3000, सरस्वती ठाकुर द्वारा 3000 , गजेन्द्र यादव द्वारा 3000, संजय जैन द्वारा 2000, सईद कुरेशी द्वारा 2000, खोमलाल वर्मा द्वारा 2000, राजकुमारी कुंजाम द्वारा 1500 व रतन सिंह, घनश्याम सिंह परिहार, लता नेताम, निखिल उइके द्वारा 1000-1000 का सहयोग मिला। शेष राशि शिक्षको द्वारा स्वयं व्यय किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इन्द्रशाह मंडावी के साथ विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष लगनु राम चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष गामिता लोन्हारे, समाज सेवी संजय जैन, जनपद सदस्य नम्रता सिंह, सरपंच संतराम अमिला, अजय राजपूत, निखिल देशमुख, मीना मांझी, सीईओ जीएल चुरेन्द्र, एपीसी सतीश ब्यौहारे, बीईओ रोहित कुमार अम्बादे, एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसीसी खोमलाल वर्मा, हरदीप छाबड़ा, शिक्षक शेख अफजल, लोकेश सिंह, ग्राम पटेल चेतन साहू, निज सहायक पीएस तरार की गरिमामय उस्थिति रही।
स्मार्ट क्लास उदघाटन के इस बेला में विधायक ने शिक्षा के क्षेत्र में मोहला में हो रहे प्रयासों को अनुकरणीय बताते हुए शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र देवांगन की प्रसंशा की। वही दूसरे ओर संजय के योगदान व शिक्षक राजकुमार यादव के समर्पण को भी सराहनीय कहा। उदघाटन कार्यक्रम के साथ ही हायर सेकेंडरी दनगढ़ में पुस्तकालय, प्रयोगशाला कक्ष व कला मंच का भूमिपूजन भी किया गया। इस मौके पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थिति रहे।

Related Post

You cannot copy content of this page