जब भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने मंच पर ही गिना दी इन विभागों में चल रहे घोटालों की कहानी, सुनकर दंग रह गए कार्यकर्ता और नेता, बोले अगर भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे? देखिए वीडियो किन अफ़सरों पर किस तरह के लगाए आरोप

बालोद। आज भाजपा द्वारा आयोजित झलमला में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश यादव जिले के कुछ विभागों में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर मुखर हो गए। जब एक एक करके उन विभागों के भीतर चल रहे घोटाले व गड़बड़ी की दास्तां सुनाने लगे तो वहां पर मौजूद सांसद से लेकर कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता भी दंग रह गए। उन्होंने माइक डेस्क पर हथेली ठोकते हुए कहा कि मैं उन अफसरों को चुनौती देता हूं। मैं उस जिला प्रशासन कलेक्टर को चुनौती देता हूं अगर वे कार्यवाही नहीं करते हैं तो फिर हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे। उन्होंने आबकारी विभाग को भी जमकर घेरा। भरी मंच पर उन्होंने आरोप लगाया कि यहां पर मध्य प्रदेश की शराब भी खपाई जा रही है। एक अधिकारी नहीं मुझे इस बात की जानकारी दी है। उक्त अधिकारी का कहना है कि रोज 3 करोड़ की शराब छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश से लाकर खपाई जा रही है। आबकारी विभाग में दिखाने के लिए एक काउंटर रहता है दूसरे काउंटर से एमपी की शराब की की बिक्री की रकम जमा हो रही है। ऐसे कई विभाग है जहां जमकर भ्रष्टाचार और घोटाला चल रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश में अलीबाबा और 40 चोर चल रहा है। यहां पर बालोद में किसानों को अपने घर बनाने के लिए रेत ही नहीं मिल रहा है। वहां रेती की तस्करी हो रही है। यहां विधानसभा में कभी गोली नहीं चली थी। लेकिन रेत तस्करी के लिए यहां के जिम्मेदार पूर्व यहां पर गोली चलवा रहे हैं।

देखिए पूरी वीडियो उन्होंने और क्या क्या कही बात किन विभागों पर उठाई उंगली

वीडियो

You cannot copy content of this page