ब्रेकिंग न्यूज़- डौंडी, दल्ली इलाके से निकलकर अब गुरुर क्षेत्र के इन गांव के जंगल में पहुंच गए हैं हाथी, देखिए तस्वीरें, विभाग के कर्मचारी कर रहे रतजगा

देखिए वीडियो हाथियों की

बालोद/ गुरूर। लगातार डौंडी ब्लाक के गांव में उत्पात मचाने के बाद अब वापस गुरूर क्षेत्र के गांव में हाथियों की एंट्री हो गई है। जहां से पिछले माह हाथी गुजर कर आगे बढ़े थे। वहां दल भटकते भटकते फिर वापस आ गए हैं वर्तमान में हाथी नाहन्दा, टेंगना बरपारा करियाटोला बरही के आसपास घूम रहे हैं। वन विभाग द्वारा मुनादी कराकर ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है।

वही सूत्रों के मुताबिक हितेकसा में एक हथिनी ने बच्चे को जन्म भी दिया है। यानी हाथियों की संख्या अब एक और बढ़ गई है। वर्तमान में सुबह 8:15 बजे तक की स्थिति में हाथी नाहन्दा पहुंचे हैं। वन विभाग के अलर्ट के मुताबिक अलर्ट ग्रामों में मंगचुआ, पेटे चुआ , करिया टोला, बरपारा नाहन्दा , कोसमी, चूल्हा पथरा शामिल है।

कुछ गांव में कल गन्ना की फसल को नुकसान भी पहुंचाया है। रात से ही विभाग की टीम अलर्ट है और अलाव जलाकर पर कांडे बरही व आसपास क्षेत्र में बालोद व गुरूर की टीम भी तैनात है।

हाथी वितरण की सूचना मिलने पर ग्राम बरही कांडे बरही पारा नारा गांव कांडे धान मंडी में मुनादी भी करवाई गई है। लोगों से अपील की जा रही है कि वह हाथियों को किसी तरह से छेड़खानी ना करें। उस जगह हाथियों ने वन विभाग के तार घेरे व पोल को भी तोड़ दिया है। मंगचुआ में यह घटना हुई है।

बालोद के गांव में ना आ जाए इसलिए करकाभाट के पास हो रही निगरानी

हाथियों का दल डौंडी दल्ली रेंज से निकलने के बाद अब गुरूर रेंज में पहुंचा है और यह बालोद रेंज से भी लगा हुआ है। हाथियों का दल बालोद क्षेत्र के गांव में ना घुस जाए इसलिए करकाभाट शक्कर कारखाना के आसपास के जंगलों में बालोद रेंज के वन कर्मचारी भी पहरा दे रहे हैं।रात से रतजगा जारी है ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page