राज्य ग्रामीण बैंक में चोरी, खिड़की तोड़कर घुसा, पैसा नहीं मिला तो 40 हजार का सर्वर व नेट का सामान ले गया चोर, कुरूद पुलिस जांच में जुटी
धमतरी/कुरूद – जिले के कुरूद थाना के छ0ग0 राज्य ग्रामीण बैंक शाखा मरौद में चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है. चोर की हिम्मत ऐसी बढ़ी की खिड़की का राड तोडकर घुसा और पैसा नहीं मिला तो इंटरनेट व सर्वर से संबंधित 40 हजार कीमती सामान उठा के ले गया है. शाखा प्रबंधक विनय मंडावी की शिकायत पर कुरूद पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर भी जांच चल रही है. बैंक मैनेजर ने पुलिस को बताया वे रोज की तरह दिनांक 18.01.2021 को कार्य समाप्त कर शाम 06.00 बजे समस्त स्टाफ के साथ बैंक बंद कर ताला लगाकर घर चले गये थे. दिनांक 19.01.2021 को प्रात: 07.00 बजे बैंक का प्यून पवन साहू द्वारा मुझे फोन से सूचना दिया कि बैंक के पीछे बने खिडकी टुटा हुआ है. मैं तुरंत बैंक पहुंच कर देखा कि किसी अज्ञात चोर द्वारा बैंक के पीछे का खिडकी के राड को तोडकर अंदर प्रवेश कर बैंक मे रखे सर्वर का पुराना इस्तेमाली मॉडम, राउटर एवं डीलिंक स्वीच कीमती करीबन 40 हजार रूपये को चोरी कर ले गया है. घटना दिनांक 18.01.2021 के शाम तकरीबन 06.00 बजे से दिनांक 19.01.2021 के प्रात: 06.00 बजे के मध्य रात्रि के बीच हुई है सेफ रूम के ताला तोडकर सेफ रूम के कमरे के अंदर प्रवेश कर 02 FRFC कैबिनेट को तोडने का प्रयास किया गया है एवं कैश सैफ को भी नुकसान पहुचाया गया है.