परसोदा में क्रिकेट प्रतियोगिता उद्घाटन में पहुंचे अतिथियों ने खिलाड़ियों से कहा- हार से हार ना माने, हार के आगे जीत है

बालोद। ग्राम परसोदा (झलमला) में गुरुवार को टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर उद्घाटन के अतिथि के रुप में पहुंचे जनपद अध्यक्ष प्रेमलता साहू व अश्वन बारले सांसद प्रतिनिधि ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। सांसद प्रतिनिधि अश्वन बारले ने कहा कि खेल खिलाड़ी की भावना से खेल खेलना चाहिए। हार जीत लगा रहता है। हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए। हार से हार ना मानकर हार के आगे जीत है यह सोच कर चले तो एक दिन जीत भी निश्चित होती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव में भाईचारे की भावना बढ़ती है और एकता का संचार होता है। युवाओं के बीच ऐसे आयोजन से प्रतियोगिता की भावना जागृत होती है। जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए हौसला देती है। आज के दौर में जहां कुछ युवा पीढ़ी मोबाइल टीवी तक सिमट रहे हैं तो वहां ऐसे आयोजन से खेल को बढ़ावा देना भी एक अच्छी पहल है। जनपद अध्यक्ष प्रेमलता साहू ने कहा कि क्रिकेट प्राचीन खेल है। आज कई गांव में यह आयोजन भी नहीं होते। लेकिन परसोदा सहित कुछ गांव ऐसे हैं जो इस क्रिकेट की परंपरा को कायम रखे हुए हैं। यह युवाओं की एकजुटता को भी दर्शाता है। इस अवसर पर सरपंच सुशीला मरकाम, पूर्व सरपंच भोला राम साहू,माखन यादव सुरेंद्र साहू सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।