बैलगाड़ी के पहिये में दबने से हुई बच्चे की मौत, जिम्मेदार के खिलाफ केस दर्ज

गुरुर – ग्राम चिटौद के गौठान के पास बैलगाड़ी के पहिया में दबने से 5 जनवरी को दूसरी के छात्र 8 वर्षीय पुष्कर मंडावी की मौत हुई थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच के दौरान मृतक के पिता आल्हाराम मंडावी, नवल ठाकुर एवं चश्मदीद गवाह कृष्णा निषाद, वेदप्रकाश सिन्हा, सौरभ कुमार ध्रुव, लिलेश कुमार निषाद का बयान लिया। जिसमें यह तथ्य सामने आया कि गाड़ी के चालक मोहन लाल यादव निवासी चिटौद मृतक व साथियों को बिठाकर ड्रम में पानी लेने के लिए गौठान जा रहा था। इसी दौरान गाड़ी हिलने से सामने तरफ बैठे पुष्कर मंडावी जमीन पर गिर गया और पहिया में दबने से सिर पर गंभीर चोट लगी। जिससे बच्चे की मौत हो गई। चालक के खिलाफ धारा 304 (ए) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। बालोद एसडीएम को भी सूचना दी गई है। जांच के दौरान चालक की लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद यह केस दर्ज हुआ. बता दें की जब घटना हुई तो हमने इस खबर को प्रमुखता से व सबसे पहले प्रकाशित किया था .

घटना की पहली खबर यहां से पढ़े क्लिक करें नीचे

You cannot copy content of this page