अर्जुन्दा मेले के दौरान सड़क हादसा- बाइक और साइकिल में हुई टक्कर, तीन गंभीर, राजनांदगांव में रेफर


अर्जुन्दा/ बालोद। अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम मटिया के पास सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें पहले प्राथमिक उपचार के लिए अर्जुन्दा अस्पताल लाया गया। जहां से फिर तीनों की हालत को देखते हुए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। टक्कर बाइक और साइकिल में हुई है। ग्राम परसवानी का रहने वाला पंचू राम पिता मनराखन अर्जुन्दा मेला घूमने के लिए आया हुआ था।

इस दौरान शाम को वह घर जा रहा था। इसी बीच बेलौदी के दो बाइक सवार युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार दोनों युवक और साइकिल चालक तीनों को गंभीर चोट आई है। तीनों का इलाज वर्तमान में राजनांदगांव के अस्पताल में चल रहा है।

घटना वैसे तो कल शाम की बताई जा रही है। थाने में सूचना आज दी गई है। बाइक चालक का नाम लीलेश पिता हलेश निवासी ग्राम बेलौदी है। सभी घायलों को संजीवनी एक्सप्रेस के जिला अधिकारी अविनाश पांडे के निर्देश पर पहले अर्जुन्दा 108 की टीम नीलेश शर्मा और खिलेश सार्वा द्वारा अर्जुन्दा अस्पताल लाया गया। जहां से सभी को जिला अस्पताल राजनादगांव रेफर किया गया।

You cannot copy content of this page