जिले व गांव के प्रथम शहीद तीवर साहू की प्रतिमा का अनावरण होगा पैरी में आज, पढ़िए उनकी शहादत की कहानी, कैसे नक्सली हमले में हुए थे शहीद
बालोद। बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम पैरी में 19 जनवरी को शहीद तीवर साहू की प्रतिमा का अनावरण है। वे इस गांव के प्रथम शहीद है तथा बालोद जिले के भी प्रथम शहीद माने जाते हैं। उनकी शहादत की यह घटना 1991 में हुई थी। जब वे कोंटा जिले में भेददी में पदस्थ थे। इस दौरान नक्सली हमले में सुरंग में बारूदी विस्फोट के दौरान शहीद हुए थे। उनकी पोस्टिंग भिलाई 11 वीं बटालियन में आरक्षक क्रमांक 135 के रूप में थी। 23 अगस्त 1991 को शहीद हुए थे। जब वे शहीद हुए तो उनके दोनों बेटे होमेन्द्र व सोहन बहुत छोटे थे। संघर्षमय जीवन गुजारते हुए दोनों बच्चों ने पढ़ाई पूरी की और आज वह भी अपने पिता की तरह इसी सेवा में आगे बढ़ रहे हैं। होमेंद्र गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की सुरक्षा में तैनात हैं तो वही सोहन साहू भी दीपक ताराचंद साहू की सुरक्षा की जिम्मेदारी में है।
अपने शहीद पिता की प्रतिमा बनवा कर 19 जनवरी को बेटे इसका अनावरण करवा रहे हैं। जिसके मुख्य अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू हैं। अध्यक्षता सांसद मोहन मंडावी करेंगे। विशेष अतिथि के रुप में संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, पूर्व विधायक गुंडरदेही राजेंद्र राय, वीरेंद्र साहू, दीपक साहू सहित अन्य मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से पैरी में होगा।
पैरी के युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहे हैं तीवर
बता दें कि तीवर की शहादत को लोग कभी नहीं भूले। उनकी देश प्रेम सेवा ने कईयों को प्रेरित किया और उनसे प्रेरित होकर आज इस गांव में 60 से ज्यादा युवा देश के अलग-अलग कोने में पुलिस, आर्मी सहित अन्य फोर्स में सेवा दे रही है। तीवर साहू इस गांव के पहले शहीद थे ।