November 22, 2024

BREAKING- आज मिले 73 मरीज, सबसे ज्यादा डौंडी में 25 , देखिये अब कहां तक पहुंचा ग्राफ, ये गांव हुए कंटेन्मेंट जोन घोषित, तो अस्पतालों में अब जांच किट का संकट शुरू

बालोद। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला बालोद ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है। आज जिले भर में कोरोना के आंकड़ों में तेजी देखने को मिली है। आज कुल 73 मरीज मिले हैं। जिसमें बालोद में11, डौंडी में 25, डौंडीलोहारा में 10 व गुंडरदेही में 11, गुरूर में 16 मरीज मिले हैं। कुल मरीजों का आंकड़ा अब 2794 तक पहुंचा है। तो वही कोरोना से मरने वालों की संख्या 13 बताई जा रही है। तो वहीं वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 704 है। आज 93 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। घर पर रहकर 270 मरीज उपचार करवा रहे हैं।


भीम कन्हार में बढ़ रहा कोरोना
लोहारा ब्लाक के ग्राम भीमकन्हार में कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने इस गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इस गांव में आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है तो ही चारों दिशा से निगरानी भी की जा रही है।

कुर्दी में किट खत्म, दुर्ग से लौटी युवती मिली कोरोना पॉजिटिव


ग्राम कुर्दी में एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्दी में ही अब जांच की सुविधा शुरू हुई है। लेकिन लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यहां किट ही खत्म हो गया है। जिससे उनके परिवार वालों की जांच भी नहीं हो पा रही है तो वहीं अन्य संदिग्ध मरीज अब जांच के लिए इंतजार में हैं।

You cannot copy content of this page