कोरोना वैक्सीन टीकाकरण उद्घाटन पर पहुंची विधायक, निरीक्षण कर कर्मियों से पूछी दर्द तो नहीं हो रहा
बालोद। जिला अस्पताल बालोद में शनिवार से शुरू हुए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का उद्घाटन करने के लिए संजारी बालोद विधानसभा की विधायक संगीता सिन्हा व नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व नपा उपाध्यक्ष अनिल यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, पार्षद सतीश यादव, सुमित राजपूत सहित अन्य पहुंचे। जहां पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा था। उद्घाटन के बाद विधायक मुख्य अतिथि विधायक ने स्वास्थ्य कर्मियों के पास जाकर उनका हालचाल पूछा। टीका लगवाने के बाद उन्हें कैसा महसूस हो रहा है इस बारे में पूछते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दर्द तो नहीं हो रहा है।
स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि जैसे आमतौर पर इंजेक्शन लगाते हैं उतना ही दर्द है। बाकी कोई दर्द या नुकसान जैसा नहीं लग रहा है। कलेक्टर ने विधायक सहित अन्य अतिथियों को बताया कि जिन्हें भी टीका लगा रहे हैं उन्हें आधे से 1 घंटे तक के लिए ऑब्जरवेशन (निगरानी) में भी रखा जा रहा है। ताकि शरीर पर कोई प्रभाव पड़े तो उस पर समय रहते ट्रीटमेंट किया जा सके।
हालांकि किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। उद्घाटन व निरीक्षण के बाद जिला अस्पताल में प्रथम टीका लगवाने वाले सिविल सर्जन डॉ एस एस देवदास को फूल भेंट कर विधायक सहित अन्य कांग्रेसियों ने सम्मानित किया व स्वास्थ्य विभाग का हौसला बढ़ाया गया।