किसना में हुआ आम्बेडकर की मूर्ति अनावरण

बालोद। ग्राम किसना आयोजन समिति एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा आयोजित “महामानव, विश्वरत्न,भारतीय संविधान के शिल्पकार डां.भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति अनावरण” में गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किए।

विधायक ने कहा कि प्रत्येक समाज में एकता और भाईचारे से रहे और गांव की उन्नति में अपना योगदान दें। सभी जाति धर्म को अपने-अपने स्तर पर कार्य करने का अपने रहन-सहन व संस्कृति के अनुसार एक दूसरे धर्म का सम्मान करना चाहिए। हमारे भारत की सांस्कृतिक परंपरा अनेकता में एकता को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने गौतम बुद्ध और बाबा साहब आंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने के लिए लोगों से आग्राह किया और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ.के.एल.टांडेकर , जे.पी मेश्राम ,कोदूराम दिल्लीवार , त्रिभुवन मोहन वासनिक , श्रीमती सुनीता खापर्डे ,एम.एल.साहू द्वारिका प्रसाद लोन्हारे, महेंद्र कुमार रवि , तरुण मेश्राम ,डां. सतीश मेश्राम ,पी.आर.वासनिक ,अशवनी पटेल सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page