जन सहयोग से संजय नगर में की गई शिवलिंग की पुनः प्राण प्रतिष्ठा, सावन सोमवारी पर होगी विशेष पूजा अर्चना
डौंडीलोहारा। संजय नगर डौंडीलोहारा के वार्ड क्रमांक 12 13 के निवासियों के जन सहयोग से भगवान भोलेनाथ शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा कर पुनः स्थापना की गई है। जिसमें विशेष रूप से लखन यादव सेवानिवृत्त लाइनमेन, लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा, दशोदा भूआर्य पार्षद वार्ड क्रमांक 13 , गोमती यादव,संजय श्रीवास दिव्या जोशी शिवेंद्र बहादुर साहू गणेशाराम सोनी लालेश्वर निशाद केकती साहू चमेली कोसमा शेष नायक एवं अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा। जिनके द्वारा पुनः शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्रथम सोमवार पवित्र सावन मास को संजय नगर वासियों को द्वारा यहां पूजा अर्चना की जाएगी।