गुरुर ब्लॉक में सबसे ज्यादा हुई बारिश, अर्जुनी के मिडिल स्कूल में भरा घुटने तक पानी, क्लासरूम भी बना डबरी
गुरुर। उक्त तस्वीर ब्लॉक के ग्राम अर्जुनी के मिडिल स्कूल की है। जहां घुटने तक पानी भर गया है। लगातार बारिश से क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित है तो वही भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे बालोद जिले में सबसे ज्यादा बारिश 156 मिलीमीटर गुरुर ब्लॉक में ही दर्ज की गई है।
बारिश से लोगों को परेशानी जरूर हुई है पर इससे किसानों को राहत मिली है। जो कई हफ्तों से बारिश का इंतजार कर रहे थे। अब सावन का महीना भी सोमवार से शुरू हो रहा है। सावन की झड़ी भी मानो एक दिन पहले से ही लग गई है।
ऐसे नजारे लगभग हर गांव में देखने को मिल रहे जहां कई इलाके जलमग्न है। तो छोटे-छोटे पुल पुलिया भी बाढ़ की चपेट में है।