ज्यादा बारिश से टूटा अर्जुनी नाला का पुल, वर्षों से जीर्णोद्धार की कर रहे ग्रामीण मांग
गुरुर। यह तस्वीर ग्राम अर्जुनी नाला की है। जहां लगातार बारिश से पुल का कुछ हिस्सा टूटकर बह गया है। इससे आवागमन बाधित हो रहा है।
तो वही सुबह बाढ़ की स्थिति भी थी। ग्रामीणों ने बताया कि कई साल से इस इस पुल के जीर्णोद्धार की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन किसी भी सरकार द्वारा अब तक ध्यान नहीं दिया गया है। यह पुल करहीभदर से मोखा मुख्य मार्ग पर अमोरा से अर्जुनी के बीच पड़ता है।