लोहारा में प्रथम चरण के स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण का हुआ समापन
बालोद। विकासखंड डौंडी लोहारा में चल रहे प्रथम चरण के स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण का समापन 20 जुलाई को हुआ। समापन समारोह में जिला मिशन समन्वयक श्री अनुराग त्रिवेदी का आगमन हुआ। श्री त्रिवेदी ने पांच दिनों तक चले प्रशिक्षण का फीडबैक सूना एवं बताया की इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों में अंग्रेजी विषय के प्रति रोचकता लाना है। जिससे बिना किसी झिझक के शिक्षक अपनी बातो को अंग्रेजी विषय में व्यक्त कर सके। साथ ही कहा की हमारे सरकारी स्कूल के बच्चों में जब वे बड़े हो जाये तब 3 भाषाओं का ज्ञान उनमें हो सकेगा, जैसे छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान ,हिंदी भाषा का ज्ञान और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान। यही शासन की मंशा हैं। इसीलिए प्रशिक्षण को गंभीरता से लेकर अपने बच्चों को सीखी हुई ज्ञान को परोसे। जिससे हमारे आने वाले भविष्य के बच्चों को तीनों भाषाओं का ज्ञान हो जाये और वे हर जगह अपने फिल्ड में इनका उपयोग आसानी से कर सके। प्रशिक्षण के दौरान श्री अनुराग त्रिवेदी के जन्म दिवस पर बीआरसीसी श्री दिनेश मालेकर दोनों मास्टर ट्रेनर एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों ने उन्हें जन्मदिवस की बधाई प्रेषित किया। ततपश्चात प्रथम चरण के प्रशिक्षण का समापन हुआ। अंत में नवभारत उल्लास कार्यक्रम हेतु शपथ भी लिया गया।