November 21, 2024

पदोन्नति हुए शिक्षकों का गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्राथमिक शाला सेम्हरडीह में विदाई व सम्मान समारोह आयोजित

बालोद। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला सेम्हरडीह शाला प्रांगण में शिक्षकों के पदोन्नति पर शाला प्रबंधन समिति तथा समस्त ग्राम वासियों की ओर से सम्मान समारोह तथा शिक्षकों का विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया ।

जिसमें महेश कोलियारे प्राथमिक शाला से पदोन्नति होकर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देवरी में गए प्रदीप कुमार साहू पदोन्नति होकर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रेंगनी तथा हेमंत कुमार साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खैरा में गये। तीनों शिक्षकों ने विगत 14 से 15 साल तक शासकीय प्राथमिक शाला सेमहरडीह में अपनी सेवा दिया ।

शाला प्रबंधन समिति एवं समस्त ग्रामवासी तथा ग्राम पंचायत की ओर से शिक्षकों के सम्मान में श्रीफल, प्रतीकचिन्ह , शॉल व पेन डायरी भेंट कर सम्मानित किया। प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री आनंद राम साहू ने सभी शिक्षकों को पदोन्नति पर बधाई प्रेषित किया साथ ही कहा की हम सभी एक ही परिवार के सदस्य जैसे थे ।श्री खेमंत साहू जी ने बताया कि जब वह इस स्कूल में आए थे उस समय यह स्कूल बहुत ही पिछड़ा हुआ था जहां जो सुविधा छात्रों को मिलना चाहिए उन सब से वंचित रह लेकिन धीरे-धीरे गांव वालों लगातार चर्चा के पश्चात श्रमदान व शासन के सहयोग से आज हमारा स्कूल पुरे जिला में गिने चुने स्कूल में अपना स्थान बना लिया है। श्री कोलियारे ने बताया कि हमने विगत 15 से 16 साल तक प्राथमिक शाला सेम्हरडीह से सेवा दिए हैं, और गांव वालों का भरपूर सहयोग व प्यार हमें मिला गांव वाली सदैव हमें अपने गांव कहीं एक हिस्सा समझते थे। गांव के सभी मांगलिक कार्यों में सम्मिलित एक अवसर देते थे। आज विदाई की इस बेला में गांव वालों के समक्ष कुछ व्यक्त करना गांव वालों का प्यार स्नेह सदैव ऐसी ही बनी रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच भगवती बाई पिस्दा ग्राम पंचायत सेम्हरडीह ग्रामीण अध्यक्ष समारु राम ग्रामीण सचिव गजाधर साहू साला प्रबंधन समिति अध्यक्ष उत्तर कुमार मानकर उपाध्यक्ष श्रीमती रेशम गोयल देवाराम साहू बच्चन भुआर्य शिक्षक हायर सेकेण्डरी स्कूल चिपरा, भाजपा नेता धनेश साहू, रामेश्वर ठाकुर सेवानिवृत्ति शिक्षक भूतपूर्व अध्यक्ष दाऊलाल निषाद गजेंद्र निर्मलकर योगेश यादव शिक्षक प्रगति शाला डौंडीलोहारा देवप्रसाद प्रीतम , अणेश्वरी बाई रामेश्वरी नायक अगेश्वरी पिस्दा कविता नायक व प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page