स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण सम्पन्न :बच्चे अब व्यवहारिक रूप से अंग्रेजी भाषा बोलना -लिखना सीखेंगे
गुरुर। गुरुर विकास खंड के प्रत्येक प्राथमिक शाला के एक शिक्षक का पांच दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी भवन गुरुर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी ललित कुमार चंद्राकर एवं विकासखंड स्रोत केन्द्र समन्वयक चंद्रभान सिंह निर्मलकर के कुशल दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में समापन किया गया। अब कक्षा एक से ही बच्चे अपना परिचय,राइम, काऊंटिग एवं दैनिक उपयोग में आने वाले वस्तुओं के नाम से अपने शब्दकोष में वृध्दि करेंगे।
इस अवसर पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करते हुए प्राथमिक भाषाई कौशल सुनना, बोलना, पढ़ना एवं लिखना को अपने विद्यालय में बच्चों के साथ गतिविधियां कराते हुए सीखाने को कहा गया। उन्होंने ने कहा कि छोटे बच्चों में सीखने की अपार क्षमता और संभावना होती है। स्मरण शक्ति तेज होती है।वे शीघ्र अनुकरण करते हैं।अतः हमें उनके समक्ष आदर्श प्रस्तुत करना होगा।वे अपने आदर्श को जीवन भर नही भूलते हैं। मास्टर ट्रेनर सत्यदेव उइके, राजकुमार पाण्डेय, चांदनी वर्मा एवं डेनेश्वरी साहू के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को फोनेटिक्स, मफलाजी की जानकारी एवं अंग्रेजी विषय पर रोचक गतिविधियां करते हुए आंग्ला भाषा के प्रति अवधारणा को स्पष्ट किया गया।
इस प्रशिक्षण में 14 संकुल के 68 शिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण लिया गया ।इस प्रशिक्षण में संकुल शैक्षिक समन्वयक सिंधु राम साहू, कृष्ण कुमार साहू का सहयोग रहा। प्रशिक्षण का द्वितीय चरण 22 जुलाई से बी आर सी सी भवन गुरूर में प्रारंभ होगी।