बालोद पुलिस ने सुलझाया मंदिरो में जेवर चोरी का मामला, 6 चोरियों में शामिल 3 शातिर चोर गिरफ्तार, एक नाबालिग भी निकला चोर, पांच चोरी को अकेले आरोपी ने दिया था अंजाम

थाना बालोद क्षेत्र के ग्राम पाकुरभाठ, भेंगारी व निपानी एवं थाना गुरूर क्षेत्र में किये थे चोरी

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए

बालोद। बालोद पुलिस ने छह चोरियों में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है। आरोपीयों के कब्जे से चोरी किये समाग्री सोना चांदी नगदी रकम मोटर सायकल कुल जुमला रकम 2 लाख 10 हजार को बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक एस आर भगत द्वारा द्वारा सभी से अपील की गई है कि घरो के आसपास सीसीटीव्ही कैमरा अवश्य लगवाये। एएसपी अशोक कुमार जोशी ने शनिवार को मामले का खुलासा किया। एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में हो रहे मंदिरो घरों में छोटी बड़ी चोरी को गंभीरता पूर्वक लेते हुऐ चोरी को पकड़ने हेतु थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय को निर्देश प्राप्त हुआ था। अधिकारियों का दिशा निर्देश प्राप्त होने से थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के द्वारा थाना स्तर पर एक विशेष टीम बनाकर थाना प्रभारी बालोद के नेतृत्व में टीम के द्वारा ग्राम बैंगन गुड़ी मंदिर निपानी, ग्राम भेंगारी रामजानकी मंदिर, ग्राम भेंगारी दुर्गा मंदिर, ग्राम गुरूर शीतला मंदिर के अलावा ग्राम चिरचारी, व ग्राम पाकुरभाठ मोटर सायकल चोरी के आरोपीयों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई। गिरफ्तार आरोपी में महेश यादव पिता राधे लाल उम्र 32 साल ग्राम निपानी थाना बालोद, डामन विश्वकर्मा बालोद और एक नाबालिग शामिल है।

यहां हुई थी चोरियां

प्रार्थी सुरेश कुमार साहू ग्राम भेंगारी के अनुसार 16 जुलाई की मध्य रात्रि में ग्राम भेंगारी के दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर दुर्गा माता के द्वारा पहने सोने चांदी के विभिन्न आभूषण व दान पेटी में रखे नगदी रकम कुल 48000 को चोरी हुई थी। प्रार्थी खिलेश्वर मंडावी ग्राम निपानी के अनुसार 17 जुलाई के मध्य रात्रि में ग्राम निपानी के जय बैगीन गुड़ी दाई मंदिर का ताला तोड़कर माता के द्वारा पहने सोने चांदी के विभिन्न आभूषण कुल 20000 को चोरी कर ले गया था। 08 जुलाई की मध्य रात्रि में गुरूर के शीतला मंदिर में दुर्गा माता के द्वारा पहने सोने चांदी का आभूषण एवं दानपेटी में रखे कुल रकम 75000 की चोरी हुई थी। 17 जुलाई के रात्रि करीबन 10 बजे से रात्रि 10/30 बजे तक ग्राम चिरचारी में प्रार्थी के घर में रखे एक चांदी का पायल व एक नग मोबाईल फोन कुल जुमला कीमती 11000 की चोरी हुई थी। उक्त सभी चोरी का आरोपी महेश यादव निवासी निपानी था। इसी तरह हेमंत कुमार साहू ग्राम कुरमातराई थाना अर्जुनी जिला बालोद के द्वारा थाना रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 15 जुलाई के मध्य रात्रि में अपने रिश्तेदार के शादी में ग्राम पाकुरभाठ में स्थित चुरगिया भवन में शादी में अपने मो.सा. एच.एफ. डिलक्स क्रमांक सी.जी 05 ए.बी. 2888 कुल कीमती 17000 रू में आया था जिसे किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया था। उक्त घटना को एक नाबालिग सहित पांडेपारा बालोद के आरोपी डामन विश्वकर्मा उर्फ अर्जुन पिता सुनील उम्र 19 साल ने अंजाम दिया था।

चोरों को पकड़ने में इनकी रही विशेष भूमिका

उक्त अज्ञात चोरी के प्रकरण को सुलझाने व आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक श्री रविशंकर पाण्डेय सउनि धरम भुआर्य, आरक्षक बनवाली राम साहू, मोहन कोकिला, नागेश्वर साहू, अविनाश सिंह, लक्ष्मण सार्वा, लोकेश ठाकुर, लोकेश सेन एवं पवन ठाकुर एवं सायबर सेल बालोद से आरक्षक मिथलेश यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

कमरौद में चोरी का अब तक नहीं मिल पाया है सुराग

गुण्डरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम कमरौद स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में हुई चोरी के मामले में अब तक कोई सुराग हासिल नहीं हुआ है। ना कोई आरोपी पकड़ में आया है। लगातार पुलिस छानबीन कर रही है पर सफलता नहीं मिली है। अज्ञात चोर द्वारा मंदिर में पीछे के खिड़की के रास्ते से प्रवेश कर यहां चोरी की गई थी और हनुमान की मूर्ति पर सजे मुकुट सहित सभी जेवर उतार कर ले गए थे। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई है। लेकिन आरोपी का चेहरा पहचान नहीं आने के कारण पुलिस के हाथ अब तक खाली है। संदेहियों पर नजर रखी जा रही है।

You cannot copy content of this page