तालाब में डूबने से बचपन के दो दोस्तों की मौत, गांव में मातम
संजय साहू, अंडा/ बालोद। बालोद जिला के अंतिम छोर गांव ब्लॉक व थाना गुण्डरदेही क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डौकीडीह (द्वारिकाडीह) में 19 जुलाई के शाम को 7 बजे भाठापारा तालाब में दो मासूम बच्चों के डूबने से मौत हो गई। दोनो करीबी दोस्त थे। मृतक मयंक साहू पिता गजेंद्र साहू उम्र 4 वर्ष 11 माह और दूसरा लक्की साहू पिता नीलांबर साहू उम्र 4 वर्ष 8 माह 8 दिन है। यह दोनों बच्चे बचपन से एक साथ दोस्त थे और एक साथ खेलने के लिए घर से हमेशा निकलते थे। अचानक 19 जुलाई शाम 7:30 बजे घर वालों को पता चला कि यह दोनों बच्चे अभी तक घर नहीं आए हैं। फिर मुहल्ले में खोजबीन किये। खोजते खोजते भाठापारा तालाब में जाकर देखा तो मयंक साहू का चप्पल तालाब पार में रखा था l। फिर ग्रामीणों को जानकारी हुआ कि बच्चे तालाब में डूबे होंगे। मछली जाल के सहारे डालकर देखा तो सबसे पहले मयंक साहू का शव मिला फिर थोड़ी देर बाद लक्की साहू का शव मिला। ग्रामीणों ने गांव के कोटवार को सूचना दिया, फिर कोटवार ने थाना गुण्डरदेही में जानकारी दी। थाना प्रभारी वीना यादव के मार्गदर्शन से एस आई डोमन लाल साहू और लता तिवारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम के लिए गुण्डरदेही भेजा गया। दोनों बच्चों को डाक्टर ने मृत घोषित करके उनके दोनों परिवार को सौंपा गया। आगे जांच में गुण्डरदेही पुलिस जुटी हुई है।