गुरु पूर्णिमा पर्व गायत्री प्रज्ञा पीठ का आयोजन डौंडीलोहारा में 21 जुलाई को

बालोद। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जुलाई रविवार को गुरु पूर्णिमा पर्व गायत्री प्रज्ञा पीठ डौंडीलोहारा में मनाया जाएगा।

जिसकी तैयारी गायत्री परिवार के भाइयों बहनों के द्वारा कर ली गई है। दिनांक 20 जुलाई शनिवार को शाम 6:00बजे से प्रातः 6:00 बजे तक 12 घंटे का गायत्री महामंत्र अखंड जाप तथा दिनांक 21 जुलाई दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार पुंसवन ,नामकरण, मुंडन, अन्नप्राशन, विद्यारंभ ,दीक्षा, यज्ञोपवीत, जन्म दिवस, विवाह दिवस आदि संस्कार निशुल्क का संपन्न कराए जाएंगे तथा गुरु पूर्णिमा पर्व संदेश एवं महापूर्णाहूति के बाद भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। यह पावन पर्व हर मनुष्य के लिए बहुत ही महत्व रखता है क्योंकि बिना गुरु के जीवन की नैया को पर करना संभव नहीं है गुरु ही एक ऐसी शक्ति है जो भवसागर से पार लगाने की शक्ति रखती है अतः ऐसी शुभ अवसर पर हम सबको नहीं चूकना चाहिए और अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी करके पुण्य का लाभ लेना चाहिए उक्त जानकारी वीरेंद्र कुमार साहू ने दी।

You cannot copy content of this page