बालोद में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की हुई मौत, सबसे ज्यादा लोहारा क्षेत्र में हुई बारिश, देखिए जिले का आंकड़ा,आज कैसा रहेगा मौसम!

बालोद । बालोद जिले में शुक्रवार के दोपहर से अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है। शनिवार को भी बदली बारिश का सिलसिला जारी है। तो वहीं रात भर गरज चमक के साथ भी तेज बारिश हुई है। सबसे ज्यादा डौंडी लोहारा क्षेत्र में बारिश दर्ज की गई है। तो वही इस गरज चमक के बीच दो किसानों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। बालोद थाना क्षेत्र की ही दोनों घटना है। जिसमें एक किसान लिमोरा निवासी धरमू राम साहू उम्र 52 वर्ष है। तो दूसरा किसान सेमरकोना का निवासी सुखलाल उम्र 45 वर्ष है। जानकारी के मुताबिक धरमू राम साहू खेत गया था। जहां शाम को पति-पत्नी वापस आ रहे थे ।इस बीच बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई ।उनकी पत्नी बाल बाल बची। तो वही दूसरी घटना में शामिल सुखलाल बारिश से बचने पेड़ के नीचे बैठा था । इस बीच उन पर बिजली गिरी। इधर देखिए बारिश का आंकड़ा,,,,

क्या कहते है मौसम विज्ञानी

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया एक अवदाब उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी-उड़ीसा तट और उससे लगे उत्तर आंध्र प्रदेश के तट के ऊपर स्थित है । यह उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए ओडिसा तट पर पुरी के पास सुबह पहुंचने की संभावना है, इसके पश्चिम-उत्तर- पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की तरफ जाते हुए कमजोर होने की संभावना है। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर, रायपुर, पूरी और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर अवदाब के केंद्र तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में आज 20 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है। प्रदेश में भारी वर्षा के क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ के, मध्य पूर्वी और दक्षिणी भाग संभावित है।

You cannot copy content of this page