Mon. Sep 16th, 2024

पाँचवीं का छात्र वासुदेव बने प्रधानमंत्री,, मतदान के प्रति बच्चों मे दिखी उत्साह

बालोद। शासकीय प्राथमिक शाला भेजा जंगली में बाल केबीनेट का चुनाव सम्पन्न हुआ ।

बाल प्रधानमंत्री सहित मंत्री मंडल का भी गठन किया गया।

प्रधान पाठक षड प्रकाश किरण कटेन्द्र ने बताया कि बाल केबीनेट का चुनाव मतदान प्रक्रिया के द्वारा किया गया ।शाला के सभी बच्चों सहित शिक्षक एवं रसोईया ने भी मतदान किया कुल 15 मतदाताओं में 07 वोट पाकर कक्षा पाँचवीं का छात्र वासुदेव बाल प्रधानमंत्री बने उप बाल प्रधानमंत्री जतिन कुमार , साँस्कृतिक मंत्री रोहण कुमार , खेल मंत्री मिथिल कुमार एवं छात्रा प्रतिनिधि नोविया बनी बच्चों ने शाला परिसर में विजय जुलूस निकालकर विजयी प्रत्याशी को बधाई दिए इस अवसर पर सहायक शिक्षक गौतम सिंह मरकाम , पेमन सेन उपस्थित रहे।

Related Post

You cannot copy content of this page