52 बोरी, चावल चोरी…. फिर एक सरकारी राशन दूकान का ताला टूटा
अर्जुन्दा/बालोद – जिले में लगातार सरकारी राशन दुकानों में चोरी की घटना सामने आ रही है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं पिछले दिनों जहां भी चोरी हुई उसके आरोपी नही पकड़े गये हैं अब नई घटना ग्राम बरबसपुर थाना अर्जुन्दा में हुई है जहां 52 बोरी चावल चोरी हो गई है विक्रेता उमा शंकर अमृत निवासी चीरचार की शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है विक्रेता उमा ने बताया मैं वर्तमान में ग्राम बोडेना, जेवरतला,चीरचार, बरबसपुर के उचित मुल्य के दुकान में सेल्स मैन का काम करता हूं। उचित मुल्य की दुकान की संचालन मेरे पिता रोशन लाल अमृत के द्वारा किया जाता है। ग्राम बरबसपुर के उचित मुल्य के दुकान में दिसम्बर माह में 127 क्विंटल चांवल शेष बचत एवं जनवरी माह में 119 क्विंटल चांवल प्राप्त हुआ था। इस तरह कुल 246 क्विंटल चांवल हितग्राहियों को वितरण करने हेतु मेरे पास रखा हुआ था। जिसमें से मैं दिनांक 07-08/01/2021 को हितग्राहियों को 126 क्विंटल चांवल वितरण कर चुका था।
माह नवंबर, दिसम्बर, जनवरी का मध्यान्ह भोजन एवं आंगनबाडी केन्द्र का कुल 41 क्विंटल चांवल को मेरे द्वारा वितरण कर दिया गया था। चुंकि उस दौरान आंगनबाडी केन्द्र के बंद होने से आंगनबाडी के संचालक द्वारा मेरे सोसाईटी में ही सुरक्षित चांवल को रखवा दिया गया था जिसमें से आज सुबह मुझे फोन के माध्यम से पता चला की सोसाईटी का ताला टूटा हुआ है। तब मैं सोसाईटी पहुचकर ग्राम कोटवार एवं आस-पास के ग्रामीणों से मिलकर अन्दर जाकर देखा। स्टाक मिलाया तो पाया कि सोसाईटी में आज के डेट में 135 क्विंटल चांवल बचा है । सामान बिखरा पडा है, ताला टूटा हुआ है। स्टाक का 52 बोरी चांवल जिसमें प्रत्येक में 50 किलो के दर से 26 क्विंटल चांवल कुल शासकीय मुल्य 2600 रूपये का चांवल किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रात्रि में सोसाईटी का ताला तोडकर अन्दर प्रवेश कर चांवल चोरी करके ले गया है।