NSUI ने किसानों से किसानों के लिए इकट्ठा किया जिले में 90 बोरी धान, भेजा राजीव भवन

बालोद – छत्तीसगढ़ प्रदेश NSUI के निर्देशानुसार बालोद जिला NSUI द्वरा दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानो के समर्थन में चलाएं जा रहे अभियान “एक रुपया एक पैली धान,देकर करे किसानों का सम्मान” अभियान के अंतर्गत एकत्रित हुए धान को बालोद जिला मुख्यालय स्थित जिला कांग्रेस भवन से संजारी बालोद विधायक श्रीमति संगीता सिन्हा एवं बालोद न.पा.अध्यक्ष विकास चोपड़ा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रायपुर राजीव भवन रवाना किया गया।

बालोद NSUI जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया 90 बोरी धान किसानों से समर्थन स्वरूप एकत्रित किया गया एवं  NSUI द्वरा छात्रहित के लिए किए जाने वाले कार्यो से प्रभावित होकर कुछ नए छात्र एवं छात्राओ ने NSUI में प्रवेश किया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान बालोद शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल यादव, बालोद ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चन्द्रेश हिरवानी, पूर्व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद शर्मा, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र देशलहरा,पूर्व NSUI जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडये,बालोद NSUI विधानसभा अध्यक्ष शुभम मिश्रा,NSUI डौंडी लोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन,NSUI गुंडरदेही विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक यादव,NSUI जिला सयोंजक तिलक देशमुख,दाऊद खान,कमलेश श्रीवास्तव,अजय यादव,देवेंद्र साहू,राजेन्द्र ठाकुर,मनीष साहू,कुणाल सेन,लक्की सिन्हा सहित अन्य वरिष्ठ कॉग्रेसी नेता एवं NSUI के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विशाल डहरिया, हसनात सिद्दीकी,पुष्कर देशमुख,अद्वितीय सोनी,रुपाली उर्वशा, भावना साहू,दिव्यम शर्मा ने NSUI में प्रवेश किया।

You cannot copy content of this page