BIG BREAKING- बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिले में बाहर से मुर्गियों के लाने पर प्रतिबंध , होगी सीमा पर निगरानी, आपात बैठक में और क्या क्या हुआ फैसला? देखिये खबर

बालोद- बालोद जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन सहित पूरा राज्य सरकार अब अलर्ट मोड पर आ चुका है वहीं अब मुर्गियों की दुसरे जिले से बालोद में एंट्री बंद करा दी गई है बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद रात को हुई आपात बैठक में जिला प्रशासन ने जिले में स्थिति को नियंत्रित करने कई अहम फैसले लिए हैं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जनमेजय महोबे ने पशु चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक लेकर बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद – राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भोपाल द्वारा जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम गिधाली के एक पोल्ट्री फार्म की 5 मुर्गियों में एच5एन8 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि की गई है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु शासन के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें। कलेक्टर ने कहा कि संक्रमित क्षेत्र के एक किलोमीटर की परिधि में स्थित पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों का नष्टीकरण का कार्य किया जाए। तत्पश्चात् पोल्ट्री फार्म की साफ-सफाई एवं संक्रमण मुक्त किया जाएगा। उन्होंने संक्रमित पोल्ट्री फार्म के कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए।

यह काम भी करेंगे अफसर

उन्होंने संक्रमित क्षेत्र की मैपिंग तथा सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। संक्रमित क्षेत्र के बाहर दस किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में सभी पोल्ट्री संबंधी व्यवसायों को आगामी आदेश तक बंद रखने एवं नियमित रूप से निगरानी करने के निर्देश दिए।  कलेक्टर ने जिले में स्थित समस्त पोल्ट्री फार्म का भी नियमित निगरानी कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी आदेश तक जिले के भीतर तथा जिले के बाहर पोल्ट्री व अण्डा परिवहन प्रतिबंधित रहेगी। 

एसपी ने दिए हैं ये निर्देश

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा ने कहा कि संक्रमित क्षेत्र में बेरिकेटिंग और जिले के पाॅच स्थान डौण्डी, मानपुर चौक, गुण्डरदेही, गुरूर और देवरी में चेक प्वाईंट बनाकर पोल्ट्री संबंधी परिवहन की जांच  व कार्रवाई हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। बैठक में अपर कलेक्टर ए.के.बाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर.पोर्ते सहित समस्त एस.डी.एम., मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पशु चिकित्सा विभाग, नगरीय निकाय के अधिकारी आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page