बड़ी खबर- सिवनी मॉडल आंगनबाडी केंद्र से 40,000 की 42 इंची स्मार्ट टीवी हुई चोरी, बालोद पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी, ऐसे हुआ चोरी होने का खुलासा
बालोद। बालोद जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम सिवनी के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 3 जोकि मॉडल आंगनबाड़ी भी है, यहां से 42 इंची 1 स्मार्ट एलईडी टीवी चोरी हो गई है। इस घटना की लिखित शिकायत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पल्लवी आरदा ने बालोद थाने में की है। चोरी कब हुई है इसका स्पष्ट प्रमाण नहीं मिल पाया है। बताया जाता है कि कल शाम 6:00 बजे किसी ने आंगनबाड़ी के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ देखा। सामने गेट का ताला लगा हुआ था। वहां कोई तोड़फोड़ नहीं हुई थी। इसलिए पहले से किसी को कोई संदेह नहीं हो रहा था। सरपंच दानेश्वर सिन्हा ने बताया कि कार्यकर्ता की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के साथ जांच के लिए पहुंचे ।चैनल गेट खुलवा कर देखा गया वहां से टीवी गायब था ।लगभग 6 से 7 माह पहले ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों को डिजिटल तरीके से शिक्षित करने के लिए ही यह टीवी लगाया गया था। चोरी कब हुई है इसका स्पष्ट पता नहीं चल पाया है क्योंकि अभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बन्द था। इसलिए किसी का टूटे हुए ताले की ओर ध्यान भी नहीं जाता था और चोरी करने वाले भी बकायदा टीवी पार करके चैनल गेट को बंद करके ताला फंसा कर चला गया था। टीवी की कीमत लगभग 39 से 40,000 के बीच है। बालोद पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।