यहां शिक्षक करवा रहे हैं गांव-गांव में लाउडस्पीकर से मुनादी, पढ़िए वजह? क्या है आखिर “कादम्बिनी स्टार्स” देखिए नवाचारी शिक्षकों की अनूठी पहल
बालोद। इस बार परीक्षा नए तरीके से होने हैं। असाइनमेंट जारी हो चुका है। लेकिन कई बच्चे तक इसकी सूचना समय पर नहीं मिल पाती। बच्चे परीक्षा से वंचित ना हो जाए इसलिए बड़गांव हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों ने एक नई पहल शुरू की है। शिक्षक स्कूल क्षेत्र के सभी गांव में लाउडस्पीकर से मुनादी करवा रहे हैं। जिन बच्चों के पास स्मार्ट मोबाइल नहीं है उन्हें समय रहते सूचना पहुंचाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। यह आइडिया बड़गांव हायर सेकेंडरी स्कूल की व्याख्याता व नवाचारी शिक्षिका कादम्बिनी यादव का है।
जिन्होंने मुनादी के लिए ऑडियो का निर्माण किया है। वहीं जो बच्चे स्कूल से पढ़कर निकल चुके हैं उन बच्चों का एक ग्रुप बनाकर उनका नाम कादम्बिनी स्टार्स रखा गया है। सूचना पहुंचाने व मार्गदर्शन करने में इन बच्चों की भी मदद ली जा रही है जो अपने आप में एक अलग तरह का आइडिया है। ज्ञात हो कि हम सब को पता है वैश्विक महामारी कोरोना में लगातार शिक्षक बच्चों के लिए कुछ न कुछ करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के निर्देशानुसार 10 वी और 12 वी के विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के लिये असाइनमेंट बना कर जमा करना है। जिसका मूल्यांकन शिक्षक द्वारा किया जाना है और नम्बर की ऑनलाइन एंट्री भी करना है। सबसे बड़ी चुनौती जिन विद्यार्थियों के पास मोबाइल नही उन तक सूचना पहुचंने की थी। बड़गांव हायर सेकेंडरी स्कूल में बड़गांव, भरदा,नारंगी,चिल्हाटी, पार्रि,
डारगांव आदि अन्य अलग अलग गाँव से बच्चे आते है। कुछ बच्चों के पास मोबाईल नही हैं, कुछ बच्चो के पास है। इसके लिए कादम्बिनी यादव के द्वारा ऑडियो बना कर सब गाँव में उसको लाउडस्पीकर के जरिए चलवाया जा रहा है। उस ऑडियो में सभी बातों को समाहित किया गया हैं और सभी गाँव मे उसके चलने से उम्मीद किया जा रहा है कि शत प्रतिशत बच्चों को इसकी जानकारी मिल चुकी होगी। पुराने पढ़ कर निकले बच्चों क़ा भी ग्रुप बनाया गया है। जिसमें से कुछ बच्चे उनका पूरा सहयोग कर रहे है गाँव से यानेंद्र पटेल, भुपेश , कीर्तिकान्त , डकेश्वरी, सरोज, नैना, भावना आदि बच्चों का और पालक का भी सहयोग लगातार इस विपदा में मिल रहा है। बनवाली राम, चुरामन द्वारा भी लगातार क्लास लिया जा रहा है। आडियो को गाँव तक सफल संचरण के लिए किशन और राज कुमार टण्डन ने उनका भरपूर सहयोग किया है | प्राचार्य जितेंद्र कुमार उइक ने भी उनके इस पहल की सराहना की है। कादम्बिनी द्वारा जिला और स्कूल स्तर पर ऑनलाइन क्लास भी लिया जा रहा है। बच्चों व पालको ने कहा उनके द्वारा किए जा रहे ये सभी कार्य सराहनीय हैं।