राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. किरणमयी नायक 23 को आ रहीं बालोद, करेंगी ये काम?
राज्य महिला आयोग द्वारा प्रकरणों की सुनवाई 23 जनवरी को
बालोद– छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. किरणमयी नायक द्वारा राज्य महिला आयोग में महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्राप्त बालोद जिले के प्रकरणों की सुनवाई 23 जनवरी को प्रातः 11 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के सचिव ने बताया कि सुनवाई हेतु सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में बारी-बारी से उपस्थित होंगे। सुनवाई के दौरान सोशल डिस्टेंस और मास्क का पालन अनिवार्य होगा।