EXCLUSIVE- उफ्फ ये कोरोना का रोना , पहली बार बिन बच्चों का होगा गणतंत्र दिवस समारोह , देखिये क्या है नया आदेश ?
बालोद में इस बार पुलिस लाइन के ग्राउंड में होगा गणतंत्र दिवस का आयोजन, बच्चों की एंट्री बंद, शहर से गांव तक के आयोजन में स्कूली बच्चों को शामिल करने पर प्रतिबंध, वजह है कोरोना संक्रमण
बालोद – कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते इस बार गणतंत्र दिवस पर्व के आयोजन से बच्चों को पूरी तरह से दूर रखा जाएगा. इसके लिए शासन से अलग से आदेश भी आया है. शहर हो या गांव किसी भी आयोजन में स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा. वहीं न कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, न सामूहिक बड़ा आयोजन. कुल मिलाकर 15 अगस्त की तरह ये 26 जनवरी भी कोरोना के सायें में औपचारिकता के साथ मनाया जाएगा. जिला मुख्यालय में होने वाले आयोजन व जिले भर में इस बार कैसे आयोजन करना है, इस सन्दर्भ में एक बैठक बुधवार को कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने ली. पहली बार जिले का मुख्य समारोह स्टेडियम या सरदार पटेल मैदान के बजाय पुलिस लाइन के ग्राउंड में होगा.
कोरोना वारियर्स डाक्टरों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों और स्वच्छताकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन की तैयारी के संबंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह का आयोजन कलेक्टोरेट के समीप पुलिस लाइन में किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरतनी होगी। भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड-19 से बचाव हेतु जारी सभी निर्देशों का पालन एवं उपाय करने होंगे। कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण उपरांत पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकड़ियों के द्वारा सलामी (गार्ड आफ आॅनर) दी जाएगी। मुख्य अतिथि के द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डाॅक्टरों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं स्वच्छताकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
इन नियमों का करना होगा पालन
समारोह में मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का पालन अनिवार्यतः किया जाए। कलेक्टर ने मुख्य समारोह स्थल पर बेरिकेटिंग कार्य, शामियाना, कुर्सिया आदि की व्यवस्था, पेयजल हेतु पानी टैंकर की व्यवस्था, बिजली एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था आदि के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की।
तहसील व ब्लॉक के लिए ये नियम
कलेक्टर ने बताया कि तहसील व जनपद स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होगे। जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों में नगरीय निकाय अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े गावों में गावों के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण कर, सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाएगा।
बच्चों को बिलकुल शामिल न करें
कलेक्टर ने कहा कि किसी भी (जिला, ब्लाक, पंचायत) स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में किसी भी स्थिति में स्कूली छात्र-छात्राओं को एकत्रित नहीं किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। बैठक व्यवस्था में भी सामाजिक व व्यक्तिगत दूरी का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने कहा कि सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस की रात्रि में जिले के सभी शासकीय व सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाए। बैठक में अपर कलेक्टर ए.के.बाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर.पोर्ते, एस.डी.एम. बालोद आर.एस.ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, अभिषेक दीवान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।