बड़ी खबर – पिकअप की टक्कर से हॉस्टल में काम करने गये मजदूर युवक की मौत, ऐसे हुआ सुरडोंगर में हादसा

डौंडी – ग्राम सुरडोंगर में बुधवार को सुबह 10.30 बजे एक हादसे में मजदूर युवक पंकज साहू की मौत हो गई. जो साइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था. तभी एक पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी. घटना के बाद बुरी तरह घायल युवक को गांव वाले डौंडी अस्पताल ले गये. तब तक उसकी मौत हो गई थी. डौंडी थाना प्रभारी अनिल ठाकुर ने बताया पिकअप की चालक की लापरवाही से ऐसा हुआ. मजदूर युवक गांव के हॉस्टल में निर्माण कार्य में गया था. जहां से वह खाना खाने के लिए साईकिल से घर जा रहा था. मृतक के बड़े भाई लेखराज साहू की रिपोर्ट पर पिकअप चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज किया गया है. उनके भाई के मुताबिक सुबह 11/30 बजे उन्हें फोन से सूचना मिला कि तुम्हारा भाई पंकज कुमार साहू का एक्सीडेंट हो गया है, जानकारी होने पर वह सीएचसी डौंडी आया, जहां गांव वाले लोग बताएं कि तुम्हारा भाई पंकज कुमार साहू जो सुरडोंगर के हॉस्टल में निर्माण कार्य चल रहा है, उसमें काम करने के लिए गया हुआ था। फिर खाना खाने सायकल से अपने घर जा रहा था।

करीब 10/30 बजे सुरडोंगर मैदान के पास एक सफेद रंग का पिकअप वाहन क्र0 सीजी 24 ई 0946 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया है, एक्सीडेंट से पंकज कुमार साहू को गंभीर चोट आया। जिसे गांव वालो द्वारा सीएचसी डौंडी उपचार के लिए लाये थे। जिसे डाक्टर द्वारा चेक करने पर मृत घोषित किया है।

You cannot copy content of this page