November 22, 2024

EXCLUSIVE- आप भी हैं सीताफल खाने के शौकीन तो पढ़िए यह खबर, सीताफल के जरिए कैसे पहुंची गर्भवती महिला तक कोरोना ,पढ़िए यह रोचक खबर ताकि आप रहें सेहत को लेकर अलर्ट

बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम जगन्नाथपुर में एक गर्भवती नवविवाहिता कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जो अभी अपने मायके में ही है। यह गर्भवती कैसे पॉजिटिव हुई इसका खुलासा तो नहीं हो पाया है। क्योंकि वह घर पर ही रहती थी। लेकिन उसकी सेहत बिगड़ने के पीछे सीताफल की एक कहानी जरूर है। जो लोगों को इसलिए सावधान करने के लिए भी जरूरी है क्योंकि अक्सर लोग इस सीजन में सीताफल खाते हैं जो कई बार ज्यादा खाने पर सेहत भी बिगाड़ देता है। ऐसा ही कुछ इस गर्भवती के साथ हुआ। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले गर्भवती लड़की ने सीताफल खाया हुआ था। उनके भाई ने भी इसे खाया था। फिर लड़की को सर्दी हो गई। यह सर्दी ठीक नहीं हो रही थी। दो-तीन दिन से वह परेशान थी। जिसके बाद वह मितानिन के पास दवाई के लिए गई। मितानिन ने सलाह दिया कि सांकरा ज अस्पताल चली जाओ, वहां नर्स से चेक करवा कर दवाई ले लेना। जब अस्पताल पहुंची तो इस दौरान वहां कोरोना शिविर भी लगा हुआ था। स्थिति संदिग्ध होने के कारण डॉक्टर व स्टाफ ने उनका एंटीजन टेस्ट किया तो रिपोर्ट देखकर दंग रह गए। किसी भी संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई थी सिर्फ इसी लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। फिलहाल लड़की को घर पर ही होम आइसोलेट पर रखा गया है। क्योंकि वह गर्भवती है और अभी नौवां महीना भी चल रहा है। सोनोग्राफी रिपोर्ट के मुताबिक 28 से 29 अक्टूबर डिलीवरी डेट दिया गया है। मामले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सांकरा के डॉ आशीष पंथी का कहना है कि हमने उच्च अधिकारियों को पूरी जानकारी दे दी है। फिलहाल लड़की को घर पर रखा गया है। अब उसे बालोद शिफ्ट करना है या नहीं, उसकी परिस्थिति देखकर सीनियर डॉक्टर व अधिकारी तय करेंगे। एंटीजन टेस्ट में गर्भवती लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। मरीज कैसे कोरोना का शिकार व संक्रमण के दायरे में आई यह बताना मुश्किल है। उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। वह घर पर अपने मायके में ही रहती है।

You cannot copy content of this page