November 23, 2024

सिंगारपुर में हुआ लोकार्पण व 10 पूर्व सैनिकों का सम्मान,संसदीय सचिव निषाद बोले बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देती है मां

देवरीबगला- ग्राम पंचायत सिंगारपुर द्वारा 10 पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया. निषाद समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण संपन्न हुआ. लोकार्पण एवं पूर्व सैनिक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर ने की। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि निषाद समाज प्रगतिशील समाज है। समाज की माताएं अपने बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देने का कार्य करती है।

जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि प्रदेश के अन्नदाता किसान भूपेश सरकार की मदद से खुश है। केंद्र सरकार बारदाना सप्लाई में कटौती कर तथा चावल खरीदी में आनाकानी करने के कारण परेशानी आ रही है। केंद्र सरकार किसान विरोधी है। सभा को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, जनपद उपाध्यक्ष पोषण बनपेला तथा सरपंच शोभा देशमुख ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर निषाद समाज के जिला महामंत्री राजेंद्र निषाद, लोकनाथ निषाद, संतोष निषाद, सागर साहू, केशव शर्मा, केजूराम सोनबोईर, इंदरमन देशमुख, विक्रम देशमुख, आनंद निषाद, नरेंद्र वर्मा,महिला कमांडो, भारत माता वाहिनी, मितानिन एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम में 10 पूर्व सैनिकों का प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया तथा कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

You cannot copy content of this page