A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

मां, बेटे ने मिलकर बड़े बेटे को उतारा था मौत के घाट, साक्ष्य छिपाने के लिए कर दिए थे घटनास्थल की लिपाई पुताई, दिए थे सीढ़ी से गिरने का झूठा बयान, पुलिस को हुआ शक, हत्या का निकला मामला

बालोद । बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोबा में एक युवक वामन साहू की हत्या के आरोप में उसकी सगी मां रमेश्वरी और छोटे भाई कुंदन को लोहारा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। घटना वैसे तो 31 मार्च की रात करीब 8 बजे की है। घटनास्थल पर मृतक युवक वामन साहू घायल हो गया था। इसके बाद उसे कुछ लोगों ने संजीवनी 108 से जिला अस्पताल बालोद में भर्ती कराया था। जहां रात में करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई थी। इस बीच जब बालोद पुलिस ने रिश्तेदारों से पूछताछ की तो यह कहा गया था कि वह सीढ़ी से गिरकर घायल हुआ था । लेकिन जब पंचनाम रिपोर्ट तैयार किया गया तो घर के करीबी लोगों मां और भाई के वहां पर मौजूद नहीं रहने पर पुलिस को शक हुआ और फिर हत्या के एंगल से जांच की जा रही थी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हुई । साथ ही अलग-अलग लोगों से बयान के बाद मामला संदेहस्पद लगने लगा। तमाम तफ्तीश से यह पता चला कि शराब के नशे में आने के बाद मृतक वामन साहू द्वारा गाली गलौज किया गया जा रहा था। जिससे परेशान होकर उसकी माता रमेश्वरी साहू और छोटे भाई कुंदन साहू द्वारा मिलकर उसकी हत्या करने की नीयत से प्राण घातक हमले किए गए।

बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की मां आरोपिया रामेश्वरी बाई साहू द्वारा चाकू लाकर उसके गर्दन पर वार किया गया था। पुलिस ने दोनों को खिलाफ धारा 201, 302,34 का मामला दर्ज किया है। फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम देने के बाद मृतक की मां द्वारा घटनास्थल की लिपाई पुताई कर दी गई थी तथा पूरे गांव सहित मोहल्ले में यही बात फैला दी गई थी कि सीढ़ी से गिरकर उनका बेटा घायल हुआ था। जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। कुछ रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे थे ।पुलिस के समक्ष उनके द्वारा मृतक की मां के बताए अनुसार सीढ़ी से गिरने वाली बयान दी गई थी। लेकिन शक की सुई रिश्तेदारों पर लटक रही थी। अंततः मामले में हत्या की बात सामने आई है।

बालोद थाने से मर्ग डायरी आने के बाद शुरू हुई जांच

मृतक वामन कुमार साहू पिता स्व. बनऊ राम साहू उम्र 28 साल निवासी ग्राम कोबा थाना डौण्डीलोहारा के आकस्मिक मृत्यु से संबंधित मर्ग डायरी दिनांक 03.04.24 को पूर्व जांचकर्ता से आगे की जांच कार्यवाही हेतु प्राप्त कर लोहारा थाना प्रभारी द्वारा मर्ग सदर के अब तक जांच कार्यवाही का अवलोकन किया गया। पूर्व जांचकर्ता द्वारा प्रकरण के घटना स्थल का निरीक्षण कर मौके नजरी नक्शा तैयार कर घटना स्थल एवं आसपास से मृतक द्वारा घटना के समय पहने खून लगे टी शर्ट, घटना स्थल से मृतक के खून को पोछे जाने संबंधी कपड़ा, मृतक के मां रमेश्वरी बाई के फटे हुए ब्लाउस मौके से खून आलूदा सीमेंट कांक्रीट के टुकड़े आदि जप्त किया गया था। गवाह दुलार सिंह साहू, केवल राम साहू, श्रीमती अनिता उर्फ सरस्वती साहू, श्रीमती हिरोदी बाई, बिरेन्द्र कुमार साहू, अरूण साहू आदि से पूछताछ कर कथन लिया गया था। अग्रिम जांच क्रम में प्रकरण के घटना स्थल मृतक के निवास घर के छत में चढ़ने – उतरने वाले सीढ़ी एवं आसपास का निरीक्षण किया गया एवं गवाह खेमराज साहू एवं मृतक के बहु श्रीमती चमेली साहू से पूछताछ कर कथन लिया गया। मृतक के भाई कुंदन साहू के मोबाइल नंबर के सीडीआर का अवलोकन किया गया ।

जांच में ये बात आई सामने

अब तक के संपूर्ण जांच कार्यवाही में पाया गया है कि मृतक वामन कुमार साहू ग्राम कोबा के स्कूल पारा स्थित अपने निवास के घर में अपनी मां श्रीमती रमेश्वरी बाई, भाई कुंदन साहू एवं भाई बहु श्रीमती चमेली साहू के साथ निवास करते थे । घटना दिनांक 31.03.24 को रात्रि करीब 7.30 – 08.00 बजे वामन साहू नशे के हालत में घर आया जिसे उसके मां एवं भाई बहु द्वारा खाना खाने के लिए कहने पर खाने से इंकार करते हुए गाली गलौच करते हुए विवाद पर उतारू हो गया और घर से बाहर सामने आंगन में आकर अपनी मां को अप शब्द बोलते हुए गाली देने लगा। जिसे सुनकर मृतक की मां रमेश्वरी बाई प्याज काटते हुए स्थिति में प्याज काटना छोड़कर प्याज काटने की चाकू को हाथ में लेकर बाहर निकली तो मृतक और उसकी मां के बीच आपस में झुमा – झपटी होने लगा एवं मृतक वामन अपनी मां को अश्लील शब्दों के साथ गाली गलौच कर अपनी मां के लिए गलत शब्दों का उपयोग कर रहा था तो मृतक की मां ने अपने बेटा कुंदन साहू को आवाज देकर अपने पास बुलाया और मृतक की मां एवं भाई कुंदन साहू दोनों मिलकर मृतक को मारपीट करते हुए चाकू से मृतक के बायें तरफ गर्दन व कंधे के पास तीन बार वार किये तो मृतक वहां से अपनी जान बचाकर पहले स्कूल की ओर भागा फिर बचाओ – बचाओ ऐसा चिल्लाते हुए अपने चचेरा भाई बिरेन्द्र साहू के घर खून से लतफत गंभीर हालत में आकर घर भीतर के जमीन पर गिर गया। जिसे गवाहों में से कुछ लोग प्रारंभिक देखभाल करते हुए उसकी मां को आवाज देकर बुलाये अन्य ग्रामीणों को एकत्र किये, घायल/मृतक वामन के मां आरोपिया रमेश्वरी बाई के आने पर उससे लोगों के द्वारा पूछने पर अपने पुत्र कुंदन एवं स्वयं को कानूनी कार्यवाही से बचाने की नीयत से जानबुझकर झूठ बोलते हुए वामन को सीढ़ी से गिरने से चोट आना बतायी, वहीं दूसरे तरफ मृतक के भाई/आरोपी कुंदन साहू मौके से फरार हो गया था, और साक्ष्य को छुपाने की नीयत से मौके घटना स्थल की जांच/निरीक्षण से पूर्व लिपाई पुताई कर दी गई थी । मौके पर उपस्थित लोगों ने संजीवनी एम्बुलेंस वाहन 108 को सूचना दिये, कुछ देर में एम्बुलेंस आने पर घायल वामन कुमार साहू को ग्रामीण अरूण साहू एवं बिरेन्द्र साहू आदि वहां से बेहोश हालत में जिला अस्पताल बालोद उपचार हेतु ले गया जहां जिला अस्पताल के डाक्टर ने समय रात्रि करीब 10.10 बजे मृत घोषित कर अग्रिम कार्यवाही हेतु बालोद थाना प्रभारी को सूचना दी गई । थाना कोतवाली बालोद में देहाती मर्ग क्रमांक 0/24 धारा 174 जा.फौ. कायम कर दिनांक 01.04.24 को प्रात: पंचनामा कार्यवाही की गई, पंचनामा कार्यवाही में मृतक के घनिष्ठ रिस्तेदार (मां-भाई) संदेहास्पद ढंग से स्वयं उपस्थित नहीं हुए बल्कि दूर के रिस्तेदार पंचनामा कार्यवाही में उपस्थित हुए, जो पंचनामा कार्यवाही में मृतक की मां के बताये बात पर विश्वास कर मृतक को आई चोटें घर के सीढ़ी से नीचे गिरने से आना बताये । परंतु मौके के हालात एवं आरोपिया रमेश्वरी बाई के द्वारा बताये तथ्यों से मेल नहीं खाने से मामले में बारिकी से जांच करते हुए मौके के गवाह चमेली बाई एवं अन्य गवाह खेमराज साहू से विस्तृत पूछताछ करने पर यह तथ्य जाहिर हुई कि उक्तांकित घटना समय व स्थान मृतक के घर आंगन पर वामन साहू (मृतक) के व्यवहार से क्षुब्ध होकर (आरोपिया) मृतक की मां श्रीमती रमेश्वरी साहू व आरोपी मृतक के भाई कुंदन साहू दोनों मिलकर मृतक का हत्या करने की नीयत से उसके बायें तरफ के कंधे व गर्दन के आसपास धारदार चाकू से तीन बार वार कर गंभीर चोट पहुंचाये जिससे गंभीर रूप से घायल वामन साहू की उपचार हेतु जिला अस्पताल बालोद ले जाने तक मौत हो गई । आरोपिया श्रीमती रमेश्वरी बाई साहू एवं आरोपी कुंदन साहू के उक्तांकित कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 302,201,34 भादवि का दंडनीय अपराध पाये जाने से आरोपियों के विरूध धारा सदर का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

बालोद जिले की अन्य खबरें देखने के लिए नीचे दिए हेडिंग्स पर क्लिक करें

You cannot copy content of this page