A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

डॉ देवेंद्र माहला बनाए गए लोहारा विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा से चुनाव सह प्रभारी

बालोद। देश में आम चुनावों की सरगर्मियाँ तेज हो रही है। वहीं कांकेर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रंग दोनों ही दलों में दिखने लगा है। कांकेर लोकसभा की सीट आदिवासी आरक्षित है, जहां प्रमुख रूप से गोंडवाना एवं हल्बा आदिवासी समाज की बहुलता है।
ऐसे में हल्बा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला को भारतीय जनता पार्टी ने डोंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र का चुनावी सह प्रभारी नियुक्त किया है। नियुक्ति से क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण काफ़ी दिलचस्प हो चुका है, क्योंकि कांकेर लोकसभा अन्तर्गत बालोद ज़िला में आदिवासी हल्बा समाज की बहुलता अच्छी ख़ासी है। नियुक्ति पश्चात डॉ देवेंद्र माहला ने संगठन का आभार करते हुए कहा कि मैं संगठन का सिपाही हूँ, इससे पूर्व भी संगठन ने मुझे मेरी क़ाबिलियत एवं कौशल के अनुरूप कार्य सौंपा। जिसे मैंने निष्ठा के साथ निर्वहन किया।आज इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मुझे डोंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव सह प्रभारी का दायित्व सौंपा है । जिसे भी मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करूँगा। मैं प्रदेश अध्यक्ष किरण देव , प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नबीन , संगठन महामंत्री अजय जामवाल , पवन साय , बालोद भाजपा ज़िलाध्यक्ष पवन साहू , महामंत्री चेमन देशमुख , राकेश छोटू यादव सहित समस्त संगठन के समस्त वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त करता हूँ। जिन्होंने मुझ जैसे कार्यकर्ता को परखकर इस दायित्व के लायक़ समझा। निश्चित ही हम देश में 400 पार के नारों के साथ छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों पर विजय पताका लहरायेंगे और कांकेर लोकसभा क्षेत्र में भी एक बार पुनः विजयश्री हासिल करेंगे।

You cannot copy content of this page