ब्रेकिंग न्यूज़- आज मिले बालोद में 56 मरीज, सबसे कम डौंडीलोहारा में एक, देखिये अब कहां तक पहुंचा ग्राफ

बालोद। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला बालोद ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है। आज भी जिले भर में कोरोना के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है। हालांकि कल से ज्यादा ही मरीज हैं। आज कुल 56 मरीज मिले हैं। जिसमें बालोद में14, डौंडी में 12, डौंडीलोहारा में सिर्फ 1 व गुंडरदेही में 11, गुरूर में 18 मरीज मिले हैं। कुल मरीजों का आंकड़ा अब 2721 तक पहुंचा है। तो वही कोरोना से मरने वालों की संख्या 13 बताई जा रही है। तो वहीं वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 724 है। आज 80 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। घर पर रहकर 263 मरीज उपचार करवा रहे हैं।

You cannot copy content of this page