November 21, 2024

अब ठेठवार समाज की होगी ऑनलाइन बैठकें, कोरोना संक्रमण को रोकने निकाला गया रास्ता

बालोद । जहाँ चाह होती है, वहीं राह निकलती है। करोना महामारी ने ठेठवार समाज के बैठकों पर ब्रेक लगा दिया। लेकिन इस व्यवधान का समाधान समाजजनों खोज लिया है। जिसके तहत ठेठवार समाज बालोद राज की मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई जिसमें समाज के प्रमुख पदाधिकारीगण एवं मंडल अध्यक्षगण ऑनलाइन जुड़कर सामाजिक समाजिक विकास, उत्थान, समाज की विभिन्न गतिविधियो एवं आगामी कार्ययोजनाओं पर सकारात्मक चर्चा किये।

बालोद राज ठेठवार समाज के मीडिया प्रभारी बलदेव यादव ने बताया कि ऑनलाइन मीटिंग के प्रारंभ में सामाजिक भवन के निर्माण की प्रगति, सामाजिक पत्रिका के प्रकाशन की योजना एवं आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने दिया। इसके पश्चात कोषाध्यक्ष पवन यादव ने वर्तमान सत्र में आय-व्यय की जानकारी दी। इस बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए प्रमुख निर्णय इस प्रकार हैं…
नवरात्रि के आसपास सोशल डिस्टेंसिंग व शासन, प्रशासन के प्रोटोकॉल व दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जावेगी, जिसमें समस्त मंडल अध्यक्षगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
मंडल अध्यक्षों से अपील की गई कि वे इस मीटिंग में विवाह योग्य युवक-युवतियों की सूची लेकर आएंगे और कार्यालय सचिव के पास जमा करेंगे, साथ ही सत्र 2019-20 में वसूल की गई सदस्यता शुल्क भी मंडल अध्यक्ष , कोषाध्यक्ष के पास जमा करेंगे। जिस परिवार का सदस्यता शुल्क नही जमा हो तो ग्राम प्रमुख को अवगत कराकर उनके माध्यम से मीटिंग के पहले अपने पास जमा कर लेवें।
इस अवसर पर प्रमुख पदाधिकारीगण छगन यदु संरक्षक, चाणक्य लाल यादव संरक्षक, अरूण यादव उपाध्यक्ष, पुरुषोत्तम यादव महासचिव, जीवन यादव सलाहकार, भूधर यादव कार्यालय सचिव, पवन यादव भवन प्रभारी, बल्देव यादव मंडल अध्यक्ष, रामस्वरूप यादव मंडल अध्यक्ष ने सामाजिक परिचर्चा में शामिल होकर अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किए।

You cannot copy content of this page