EXCLUSIVE-देखिए कैसे ब्लॉक के पंचायत सचिव बने भिखारी,बस स्टैंड में दुकानदारों, यात्रियों व होटल वालों के पास पहुंचे भीख मांगने
बालोद। बालोद जिले के अलग-अलग ब्लॉक में चल रहे सचिवों की हड़ताल ने आज एक नया रूप ले लिया। जहां 1 दिन पहले सचिवों ने शासन-प्रशासन को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ किया था। तो वहां आज शुक्रवार को वे भिखारी भी बन गए और सड़क पर पेटी लेकर भीख मांगते निकल पड़े।
बालोद के बस स्टैंड व आसपास इलाके में घूमकर सचिवों ने सरकार को वित्तीय सहायता पहुंचाने के लिए भीख मांगी। इस दौरान वे सभी होटल वालों के पास पहुंचे तो कभी ठेले और ऑटो वालों के पास तो बस तक में भी वे चढ़ गए और भीख मांगने लगे। लोगों ने उन्हें 5 से 10, 20 रुपये की भीख भी दी। उनकी मांग जल्द पूरी हो इसकी प्रार्थना भी की।
आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को नगाड़ा बजाने का सिलसिला भी चलेगा। वहीं रविवार को बीन बजाने भैस भी लाया जाएगा। प्रदेश सचिव संघ से ही इस आंदोलन को अलग तरीके से करने निर्देश मिला है। जिसके बाद हर ब्लॉक ऐसा अनूठा प्रदर्शन हो रहा है।
देखिए वीडियो