दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक गौतम बनर्जी आज 9 बजे से करेंगे दल्ली बालोद से लेकर रायपुर तक स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण, देखिये क्या है टाइम टेबल, लोगों में बढ़ी उम्मीदें

बालोद/दल्लीराजहरा – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक गौतम बनर्जी द्वारा – रायपुर रेल मंडल का वार्षिक निरीक्षण दल्लीराजहरा से रायपुर सेक्शन में किया जायेगा. जिनका टाइम टेबल जारी हुआ है. वे आज शुक्रवार को सुबह 9 बजे से दल्ली स्टेशन से निकलेंगे. सुबह 10 बजकर 57 मिनट को बालोद पहुंचेंगे. उनके वार्षिक दौरे से जिले के जनप्रतिनिधियों व नागरिकों को भी काफी उम्मीदें हैं की रेलवे से जिले को कुछ सौगात मिलें. रेल लाइन विद्युतीकरण का काम तो शुरू हो गया है लेकिन अभी बालोद में ओवरब्रिज की कमी एक बड़ी समस्या है. जिसके लिए कई बार मांग की जा चुकी है. लेकिन अब तक पूरी नहीं हुई है. रोज सैकड़ों लोग ओवरब्रिज न होने से पाररास रेलवे गेट के पास हर आधे से एक घंटे के अन्तराल में ट्रेफिक जाम में फंसते हैं. इसके अलावा बोगी बढाने ट्रेन को फिर से शुरू करने सहित अन्य प्रमुख मांगे हैं. जिन्हें आज नागरिक महाप्रबंधक के सामने रखेंगे.

इन चीजों का करेंगे निरीक्षण

फाइल फोटो

रेलवे के प्रेस रिलीज के मुताबिक 08 जनवरी 2021 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक गौतम बनर्जी द्वारा रायपुर रेल मंडल का वार्षिक निरीक्षण दल्लीराजहरा से रायपुर सेक्शन में किया जाएगा । प्रति वर्ष महाप्रबंधको द्वारा मंडलों के विभिन्न रेल खंडों में वार्षिक निरीक्षण किए जाते हैं ।इस वार्षिक निरीक्षण के अंतर्गत उस सेक्शन के साधन संसाधनों, रेलवे ट्रैक, मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ यात्री सुविधाओं का आकलन कर निरीक्षण किया जाता हैं। रेलवे फाटक जिसमें हाइट गेज, रोड सरफेस, गेट बूम, हाइट स्पीड ब्रेकर, ड्यूटी पर तैनात गेटमैन से संरक्षा संबंधित पूछताछ, रेल ब्रिज के निरीक्षण एवं गैंग के निरीक्षण, रेलवे कालोनी के निरीक्षण ,हेल्थ यूनिट इत्यादि की जांच की जाती हैं। निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं, संरक्षा, सुरक्षा की सुनिश्चित के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, स्थानीय संगठनों व्यापारिक संगठनों से भी महाप्रबंधक मिलते हैं । इस दौरे के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी के साथ रायपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता, बिलासपुर मुख्यालय के सभी प्रधान मुख्य विभागाध्यक्ष सहित रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।

ये है निरीक्षण का तय समय

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल का महाप्रबंधक द्वारा वार्षिक निरीक्षण दिनांक 8 जनवरी 2021 को दल्लीराजहरा से प्रारंभ हो कर बालोद, दुर्ग, भिलाई स्टेशनों से होते हुए रायपुर स्टेशन पर समापन होगा।

महाप्रबंधक जी के निरीक्षण का संभावित समय

दल्लीराजहरा- 09.00 से 10.00
बालोद- 10.57 से 11.42
दुर्ग- 15.05 से 16.20
रायपुर- 17.35 से 18.20

You cannot copy content of this page