सचिव और रोजगार सहायकों ने सरकार से मांगे मनवाने शुरू किया सद्बुद्धि यज्ञ, देखिए तस्वीरें
बालोद। सचिव संघ व रोजगार सहायक संघ अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। अब तक प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसके बाद गुरुवार को नए तरीके से आंदोलन शुरू करते हुए सचिव व रोजगार सहायकों ने सामूहिक रूप से हवन पूजन व यज्ञ किया। सद्बुद्धि यज्ञ के जरिए सभी ने शासन-प्रशासन से मांग की कि उनकी मांगों पर ध्यान दिया जाए तो वही अब आंदोलन के तहत 8 जनवरी को धरना स्थल में भीख मांग कर धन संग्रह कर छत्तीसगढ़ शासन को दान करने का भी काम होगा। 9 जनवरी को हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत थाली नगाड़ा बजाया जाएगा। 11 जनवरी को धरना स्थल में भैंस के सामने बीन बजा जाएगा। 12 से 20 जनवरी तक धरना स्थल में क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। 21 से 24 जनवरी तक रायपुर में भूख हड़ताल किया जाएगा। 24 जनवरी से राजधानी रायपुर में धरना स्थल से परिवार सहित जंगी रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।
गुंडरदेही में भी यज्ञ
रोजगार सहायक संघ व सचिव संघ द्वारा वेतनमान एवम नियमितीकरण को लेकर गुंडरदेही में सद्बुद्धि यज्ञ हुआ। जिसमें कुमलाल साहू अध्यक्ष सचिव संघ, भीखम साहू अध्यक्ष रोजगार सहायक संघ, समस्त सदस्य उपस्थित रहे।