रात में पड़ोसन के बैडरूम में पलंग के नीचे घुसा पड़ोसी, पकड़ा गया तो लगा दिया उल्टा महिला पर लांछन, गुरुर पुलिस ने दर्ज किया केस, पढ़िये पूरा मामला
बालोद/गुरुर – गुरुर ब्लॉक के एक गाँव सुर्रा में एक पड़ोसी अपनी पड़ोसन के घर के बैडरूम में घुस गया था. जो घर वालों द्वारा पकड़ा गया. तो उल्टा पड़ोसन महिला पर आरोप लगाया की उसी ने मुझे बुलाया था. इस लांछन से प्रताड़ित होकर पड़ोसन ने मामले की शिकायत बुधवार को थाने में की. गुरुर पुलिस ने आरोपी फगन लाल साहू के खिलाफ धारा 456 आईपीसी का केस दर्ज किया है. महिला के मुताबिक यह घटना 5 जनवरी की रात की है. महिला ने पुलिस को बताया है की करीब 08.30 बजे हम सभी परिवार खाना खाकर हाल में टी.व्ही. देख रहे थे, उसी समय कोई व्यक्ति हमारे शयन कक्ष में जाते देख कौन है आवाज लगाने पर सभी परिवार के सदस्यों के साथ कमरे में जाकर देखने पर पड़ोसी फगन लाल साहू मेरे कमरे के पलंग के नीचे छीपे हुए थे. जिसे हम लोग पूछताछ करने पर बेवजह मुझे बुलाई है, कहकर बेईज्जत करने लगे. जिससे मैं काफी दु:खी व परेशान हूं. जिसकी जानकारी मेरे ससुर द्वारा समाज के प्रमुख एवं अन्य लोग को देने पर सभी आये थे. जिनके द्वारा भी पूछताछ करने पर मेरे ऊपर बेईजती करने के लिए बेवजह झूठा आरोप लगाए है. जिससे मै गांव एवं समाज में परेशान हो चुकी हूं।
Today Big news