देवरी (क) में राम जानकी महायज्ञ आज से, रामकथा भी होगी
गुंडरदेही – ग्राम देवरी कचांदुर में श्री जानकी यज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन 6 से 10 जनवरी तक होगा। 6 जनवरी बुधवार को दोपहर 3:00 बजे से कलश शोभायात्रा व अतिथि स्वागत उद्बोधन के साथ कार्यक्रम शुरू होगा। 7,8, 9 जनवरी को सुबह 8:00 बजे से यज्ञ एवं संस्कार व दोपहर 1:00 से श्री राम कथा होगी ।10 जनवरी रविवार को सुबह 8:00 बजे से यज्ञ एवं संस्कार, दोपहर 1:00 से श्री राम कथा ,सम्मान एवं विदाई समारोह होगा। भंडारा की व्यवस्था सेवानिवृत्त सैनिक देवेंद्र साहू की ओर से रखी गई है। तो वही कथावाचक झलियापुर के ओमप्रकाश ठाकुर हैं। आयोजक समिति के अध्यक्ष जयपाल साहू, सचिव गजेंद्र साहू, देवेंद्र साहू ने बताया इस आयोजन में सर्व समाज को योगदान है। जिसमें लक्ष्मी समिति, दुर्गा समिति, सरस्वती समिति, सतनाम समिति, बालिका रामायण समिति, महिला कमांडो, नवजागरण मंडल सभी मिलकर यह अनुष्ठान कर रहे हैं। ताकि सद्विचार सद्गुणों का प्रचार हो और लोग बुराइयों को त्याग कर अच्छाइयों को ग्रहण करें। मंगलवार को आयोजन के शुभारंभ से पहले भूमि पूजन सरपंच धनेश्वरी जोशी व ग्रामीण महिलाओं ने किया।इस दौरान गायत्री परिवार के साधक युवा प्रकोष्ठ विमल कुमार, सुरेंद्र देशमुख, इंद्र दास बघेल, योगेश मंडावी, बीएल साहू, देव कुमार साहू, टेकराम साहू, मिलाप, पिंगला साहू, चित्रलेखा चंद्राकर, रोहणी साहू, अरुण जोशी, ढाल सिंह राज, तोमन देशमुख उपस्थित रहे।