Sat. Sep 21st, 2024

राष्ट्रीय शैक्षिक वेबीनार उत्तर भारत के 17 राज्यों के नवाचारी शिक्षकों की हुई प्रस्तुति, प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने किया नवाचारी गतिविधियाँ समूह के कार्यों की सराहना

बालोद/रायपुर । देश के सभी राज्यों से जुड़े और सबसे बड़े नवाचारी शिक्षक समूह “नवाचारी गतिविधियाँ समूह भारत” द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक वेबीनार के द्वितीय दिवस 05 अक्टूबर 2020 को मध्य एवं उत्तर भारत के नवाचारी शिक्षक/ शिक्षिकाओं के कार्यो की प्रस्तुति हुई । इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ आलोक शुक्ला, प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, अजय मिश्रा, व्याख्याता, डाईट रायपुर छ्त्तीसगढ़ एवं नीलम अरोरा, सहायक प्राध्यापक, शिक्षा महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ शामिल हुए। इस कार्यक्रम का YouTube एवं अन्य प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण हुआ है। छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला द्वारा “नवाचारी गतिविधियाँ समूह भारत” के प्रयासों की सराहना की गई और उनके द्वारा हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही अन्य अतिथि के द्वारा भी समूह के कार्यो की तारीफ की गई।
इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, गुजरात, राजस्थान, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, दमन-दीव एवं दादर नगर हवेली राज्यों के शासकीय विद्यालयों में पदस्थ शिक्षक निम्न बिन्दुओं पर अपनी बात रखी।
(1) गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए नवाचार/अन्य उत्कृष्ट कार्यों की आवश्यकता
(2) देशभर के शासकीय शिक्षकों के स्वयं के नवाचार/अन्य उत्कृष्ट कार्य एवं लाभ
(3) कोविड-19 के दौरान पढ़ाई जारी रखने के लिए सभी राज्यों के शिक्षकों के विभिन्न प्रयास।

आईये नवाचारी गतिविधियां समूह को जाने
सर्व विदित है कि विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नवाचार एवं अन्य उत्कृष्ट गतिविधियों का विशेष महत्व होता है। शिक्षा विभाग द्वारा भी विद्यालयों में नवाचार करने के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है। उसी संदर्भ में शासकीय विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों द्वारा निर्मित एवं संचालित “नवाचारी गतिविधियां समूह” पिछले तीन वर्षों से लगाकर प्रयास कर रहा है। यह समूह नवाचार के आदान-प्रदान करने का एक विशाल मंच है। इस समूह में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ ही राष्ट्रीय स्तर के ग्रुप में सभी 28 राज्यों और सभी 8 केन्द्र शासित प्रदेशों के शिक्षक इनके स्वयं के प्रयास से जुड़े हुए हैं। जो पूरे देश को एक मंच पर लाने का अद्भुत प्रयास किया गया है। इस समूह के प्रमुख संयोजक श्री संजीव कुमार सूर्यवंशी नन्दौरीकला जांजगीर है।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम संचालक सुनीता ठाकुर एवं संजीव कुमार सूर्यवंशी द्वारा किया गया। इस आयोजन में सरस्वती वंदना प्रिया ध्रुवे द्वारा, स्वागत भाषण सह कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी जनजीवन कैवर्त्य द्वारा, नवाचारी गतिविधियां समूह के बारे में जानकारी पुष्पा शुक्ला द्वारा एवं आभार प्रदर्शन/अगले दिवस की जानकारी शीला गुरू गोस्वामी द्वारा प्रस्तुत किया गया। साथ ही टेक्निकल टीम राजकुमार जलतारे, विकास हरिहारनों, साहिल सिंह, एलन साहू,अभिषेक शुक्ला शामिल थे।
इस समूह में बालोद जिले से द्रोणकुमार सार्वा, यशवंत चन्द्राकर, रिपुसूदन शाकार, योगेश चन्द्राकर, रामगोपाल साहू, पवन कुम्भकार, कमलकांत साहू, पूजा साहू, युगल देवांगन, सुरेंद्र मंडलोई, रमेश कुमार ध्रुवे विशेष रूप से योगदान दे रहे है।

Related Post

You cannot copy content of this page