बालोद/देवरीबंगला । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक राजीव भवन में रविवार को हुई। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने भाग लिया। उन्होने जिले में संगठनात्मक गतिविधियों पर प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा की तथा कार्यकारिणी की सूची शीघ्र जारी करने निवेदन किया। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि प्रदेश में चल रहे धान खरीदी की निगरानी निरंतर करते रहे तथा जिला मुख्यालयों में जिला कांग्रेस कमेटी के भवन निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया। उन्होंने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को सहयोग करने की बात की। प्रदेश अध्यक्ष ने सेवाग्राम में वर्धा में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के संबंध में विस्तार से बताया। कार्यालय भवन निर्माण में सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग सुनिश्चित करें।
प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन ने जिला अध्यक्षों से कहा कि प्रदेश सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों का प्रचार गांव-गांव में करें तथा केंद्र सरकार द्वारा धान खरीदी में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है, उसे भी किसानों को बताएं। प्रदेश कांग्रेस की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष तथा जिला प्रभारी वीरेश ठाकुर भी उपस्थित थे।