रायपुर/बालोद। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेशभर में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति से जिलेवार ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई है। इस संबंध में प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के साथ जिलेवार नामों की सूची भी जारी की गई है। बालोद ग्रामीण क्षेत्र में चन्द्र्रे्स हिरवानी को दोबारा अध्यक्ष बनाया गया हैै तो बालोद नगर क्षेत्र में नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल यादव को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।