बालोद। बालोद पाररास वार्ड के रेलवे लाइन से लगे हुए उड़िया पारा से बीती रात को एक 8 साल की बच्ची का अपहरण हो गया। गनीमत सुबह परिजनों की शिकायत व पुलिस की तत्परता से बच्ची बरामद हो गई तो वही अपहरण करने वाले एक आरोपी धर्मदास हरपाल उर्फ कालिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी रेलवे का भी कर्मचारी है। बच्ची का अपहरण उसने क्यों किया यह भी जांच का विषय है। पुलिस अभी कार्रवाई के चलते ज्यादा कुछ खुलासा नहीं कर रही है। बाद में खुलासा होगा। बताया जाता है कि जिस घर की लड़की का अपहरण हुआ था उसके घर आरोपी का आना जाना भी था। पूछताछ में आरोपी कह रहा है कि रात में उक्त घरवालों से उनका झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसने उस परिवार को डराने के इरादे से उनकी लड़की का अपहरण कर लिया था और दूसरे घर में ले जाकर सुला दिया था। सुबह भी आरोपी लड़की को बाइक में बिठाकर कहीं ले जा रहा था। जब पुलिस पतासाजी में जुटी तो बाइक गणेश मंदिर के पास बरामद हुई तो वही बच्ची को भी सुरक्षित एक घर से तलाश कर निकाला गया। आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की पूरी छानबीन में जुटी हुई है।
एसपी ने बनाई तत्काल स्पेशल टीम, मिली सफलता
बालोद शहर के इलाके में इस बच्ची के अपहरण को पुलिस ने शिकायत मिलते ही गंभीरता से लिया। एसपी जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन में तत्काल एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। बालोद पुलिस व स्पेशल टीम के प्रभारी अर्जुन्दा टीआई कुमार गौरव साहू ने मामले में मोर्चा संभाला और देर रात से ही बच्ची की खोजबीन शुरु हो गई। सुबह तक बच्ची भी बरामद हुई और आरोपी भी पकड़ा गया। पुलिस दोपहर तक मामले का खुलासा करेगी।